Romario Shepherd Second Child Birth: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज का आखिरी और इस टूर्नामेंट का 40वां मैच वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा है. ग्रुप सी में दोनों टीमों ने अब तक खेले गए तीनों मैच जीते हैं. ऐसे में दोनों टीमें अपना आखिरी मैच जीतकर अपराजित रहना चाहेंगी. लेकिन वेस्टइंडीज के स्टार खिलाड़ी रोमारियो शेफर्ड (Romario Shepherd) इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. शेफर्ड ने इस मैच से छुट्टी लेकर एक खास मौके के लिए घर पर अपने परिवार को समय देने का फैसला किया.


रोमारियो शेफर्ड के घर गूंजी किलकारी
वेस्टइंडीज को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप चरण के आखिरी मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ अपने स्टार खिलाड़ी रोमारियो शेफर्ड के बिना खेलना पड़ा. हुआ ये कि शेफर्ड की पत्नी टिया टेरेन्सा जोसेफ को उनके दूसरे बच्चे को जन्म देने का समय आ गया था. ऐसे में शेफर्ड को परिवारिक जिम्मेदारियों को निभाने के लिए टीम से छुट्टी लेकर अपने घर वापस जाना पड़ा. बता दें कि शेफर्ड दंपत्ति का पहले से एक बेटा है, जिसका नाम रोमौल्डो शेफर्ड है. वेस्टइंडिज ने अपने सोशल मीडिया पर यह भी बताया कि रोमारियो शेफर्ड 18 जून को ही अपने टीम के साथ जुड़ जाएंगे.






शेफर्ड की जगह ओबेड मैककॉय को मिली टीम में जगह
रोमारियो शेफर्ड की जगह लेफ्ट-आर्म तेज गेंदबाज ओबेड मैककॉय (Obed McCoy) को टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा रॉस्टन चेस (Roston Chase) की जगह शाई होप (Shai Hope) को भी मौका दिया गया है. वेस्टइंडीज की कोशिश है कि वो ग्रुप स्टेज में अजेय रहते हुए टॉप पर रहकर अगले चरण में प्रवेश करें.


अफगानिस्तान ने अपनी टीम में नहीं किया कोई बदलाव
अफगानिस्तान की टीम उसी प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरी है, जिसने पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ खेला था. राशिद खान एंड कंपनी ने भी अब तक लगातार 3 मैच जीते हैं और टूर्नामेंट में सबसे दमदार टीमों में से एक बनकर उभरे हैं. न्यूजीलैंड को 84 रन से हराने के बाद से अफगान टीम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा है.


यह भी पढ़ें:
Lockie Ferguson: T20I में 4 मेडन ओवर फेंकने वाले दूसरे गेंदबाज़ बने लॉकी फर्ग्यूसन, जानें सबसे पहले किसने किया था कमाल