(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
WI vs Uganda: वेस्टइंडीज़ ने युगांडा के खिलाफ टॉस जीतकर किया बैटिंग का फैसला, देखें दोनों की प्लेइंग XI
T20 World Cup 2024 WI vs Uganda: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 18वां मुकाबला वेस्टइंडीज़ और युगांडा के बीच खेला जाएगा. मैच में वेस्टइंडीज़ ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया है.
T20 World Cup 2024 WI vs Uganda Toss And Playing XI: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 18वां मुकाबला वेस्टइंडीज़ और युगांडा के बीच खेला जाएगा. दोनों के बीच यह भिड़त गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में होगी, जिसमें वेस्टइंडीज़ ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसल किया है, जबकि टॉस हारने वाली युगांडा पहले फील्डिंग के लिए मैदान पर उतरेगी. यह ग्रुप-सी का मैच है.
वेस्टइंडीज़ ने अब तक एक मैच खेल लिया है, जिसमें उन्हें जीत मिली है, जबकि युगांडा दो मुकाबले खेल चुकी है, जिसमें 1 में जीत मिली और 1 गंवाया. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आज कौन सी टीम बाज़ी मारती है.
टॉस के बाद क्या बोले वेस्टइंडीज़ के कप्तान?
वेस्टइंडीज़ के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने टॉस के बाद कहा, "हम पहले बैटिंग करेंगे. यह गुयाना की पिच दिख रही है, कमज़ोर और धीमा. उम्मीद है कि हम स्कोर पर कुछ रन लगाएं और उसे डिफेंड करें. यह अभी भी एक ऐसा विकेट है, जहां जाकर आपको अच्छे क्रिकेट शॉट खेलने होंगे. 110-120 डिफेंड करने वाले नहीं हैं. एक बार हम तीनों डिपार्टमेंट में ठीक हो गए, हम अच्छे हो सकते हैं. पिछले कुछ दिनों से हमने ट्रेनिंग और आराम किया है.
टॉस के बाद क्या बोले युगांडा के कप्तान?
टॉस के बाद युगांडा के कप्तान ब्रायन मसाबा ने कहा, "हम भी शायद पहले बैटिंग करते. चेज़ करना मुश्किल है. यह वह जो हमें मिला है. हमें अच्छी गेंदबाज़ी करनी होगी. हमारे लिए ऐतिहासिक पल (पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ जीत). यह हमार के लिए काम पर वापस आना है. बस लड़कों को फिर से ध्यान केंद्रित करने की बात करें. हम यहां आकर अपना बेस्ट देने की कोशिश करेंगे. यह सुनिश्चित करेंगे कि हमारा प्रोसेस सही हो और वेस्टइंडीज़ को दबाव में लाने की कोशिश करें. यह लड़कों को याद दिलाने के बारे में है कि उन्होंने पहले बैटिंग यूनिट के तौर पर क्या किया था. यह सुनिश्चित कर रहा हूं कि वह इसको अच्छा और आसान रखें. गेंद पर फिर से फोकस. अगर हम वो कर लेते हैं, तो हम अच्छा स्कोर बना सकते हैं.
वेस्टइंडीज़ की प्लेइंग इलेवन
ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोस्टन चेज़, रोवमैन पॉवेल (कप्तान) शेरफेन रदरफोर्ड, आंद्रे रसेल, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, गुडाकेश मोटी.
युगांडा की प्लेइंग इलेवन
रोजर मुकासा, साइमन सेसाज़ी (विकेटकीपर), रॉबिन्सन ओबुया, रियाज़त अली शाह, अल्पेश रामजानी, दिनेश नकरानी, जुमा मियागी, केनेथ वैसवा, ब्रायन मसाबा (कप्तान), कॉसमस क्यूवुटा, फ्रैंक न्सुबुगा.