Indian Team Meet PM Modi: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस मुलाकात का का पूरा वीडियो सामने आ गया है. भारतीय टीम ने यह मुलाकात 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास पर की. बारबाडोस से लौटी टीम इंडिया की यह पहली मुलाकात थी. यह मीटिंग काफी लंबी चली. 


बता दें कि भारतीय टीम आज यानी 04 जुलाई, गुरुवार को करीब सुबह 6 बजे बारबाडोस से दिल्ली पहुंची थी. दिल्ली पहुंचने के बाद रोहित एंड कंपनी आईटीसी मौर्य होटल पहुंची और वहां कुछ देर रुकने के बाद टीम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के लिए पीएम आवास के लिए रवाना हो गई. 


सामने आई मुलाकात की इस वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा ट्रॉफी के साथ पीएम आवास में जाते हुए दिख रहे हैं. इसके बाद हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन और अक्षर पटेल नज़र आए. फिर कोच राहुल द्रविड़ के साथ विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और यशस्वी जायसवाल नज़र आए. इसके बाद ऋषभ पंत थम्प अप करते दिखे. फिर वीडियो में पीएम मोदी की एंट्री होती है. इसके बाद ट्रॉफी की एक झलक दिखाई जाती है और फिर पीएम मोदी ट्रॉफी पकड़कर पूरी टीम के साथ पोज़ देते हैं. इस मीटिंग में बीसीसीआई के प्रेसिडेंट रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह भी दिखाई दिए.


फिर वीडियो में आगे पीएम मोदी खिलाड़ियों से बातचीत करते हुए दिखाई दिए. इस दौरान पीएम बीच में बैठे दिखाई दिए और उनके अगल-बगल पूरी टीम इंडिया नज़र आ रही थी. फिर राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा ने नरेंद्र मोदी से बातचीत करते हुए कुछ मस्ती मज़ाक किया.






मुंबई में होगी विक्ट्री परेड


बता दें कि भारतीय टीम मुंबई में विक्ट्री परेड करेगी. टीम इंडिया पीएम मोदी से मिलने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गई थी. यहां से टीम सीधा मुंबई पहुंचेगी, जहां मरीन ड्राइव पर एक ओपन बस में टीम की विक्ट्री परेड होगी. यह विक्ट्री परेड बिल्कुल उसी तरह की होगी, जैसे 2007 में एमएस धोनी एंड कंपनी ने की थी. 


 


ये भी पढ़ें...


टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए बने स्पेशल छोले भटूरे, वर्ल्ड चैंपियन प्लेयर्स के लिए इन खास व्यंजन का इंतजाम!