(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
1983 के मुकाबले कितनी ज्यादा हुई प्राइज मनी? कपिल देव की टीम के लिए लता मंगेश्कर ने किया था शो, बोर्ड के पास नहीं था फंड
T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम को BCCI ने 125 करोड़ रुपये की प्राइज़ मनी दी. वहीं, 1983 वर्ल्ड कप विनिंग टीम के लिए बोर्ड के पास पैसे ही नहीं थे.
Indian Team Prize Money Comparison: भारतीय क्रिकेट हर रोज़ नई ऊंचाइयां छू रहा है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली टीम इंडिया को 125 करोड़ रुपये की प्राइज़ मनी दी. मौजूदा वक़्त में BCCI दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है. हालांकि हमेशा से ऐसा नहीं था. जब कपिल देव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 1983 का वनडे वर्ल्ड कप जीता था, तब बोर्ड के पास टीम को प्राइज़ मनी देने के पैसे नहीं थे, जिसके चलते दिग्गज सिंगर लता मंगेश्कर ने फंड जुटाने के लिए शो किया था. तो आइए जानते हैं कि तब की और अब की प्राइज़ मनी में कितनी फर्क है.
1983 के वर्ल्ड कप और 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में बीसीसीआई ने टीम इंडिया को जो प्राइज़ मनी दी उसके फर्क को शब्दों में शायद नहीं बयां किया जा सकता लेकिन इतना ज़रूर कहा जा सकता है कि दोनों में ज़मीन-आसमान का फर्क है.
1983 में लता मंगेश्कर के कॉन्सर्ट से टीम इंडिया के लिए फंड जुटाया गया था, जिसके बाद सभी खिलाड़ियों को 1-1 लाख रुपये दिए गए थे. वहीं, 2024 टी20 वर्ल्ड कप विनर्स के लिए कुल 125 करोड़ रुपये की प्राइज़ मनी का एलान किया गया है. सीधा-सीधा कहें तो 1983 में जितनी प्राइज़ मनी पूरी टीम को मिली थी, 2024 में उससे कई गुना ज़्यादा सिर्फ खिलाड़ी को मिलेगी.
2007 टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को कितनी मिली थी प्राइज़ मनी
मेन इन ब्लू ने पहली बार 2007 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. यह टूर्नामेंट का पहला एडीशन था. इस जीत के बाद बीसीसीआई ने विजयी टीम इंडिया के लिए 10 करोड़ रुपये की इनाम राशि का एलान किया था. इसके अलावा युवराज सिंह को 1 करोड़ रुपये अलग से दिए गए थे.
2011 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को कितनी मिली थी प्राइज़ मनी
वहीं 2011 में जब टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था, तब बोर्ड ने चैंपियन टीम के लिए 39 करोड़ रुपये की प्राइज़ मनी का एलान किया था, जो इस बार यानी 2024 में मिली प्राइज़ मनी के मुकाबले तीन गुना से भी कम है.
ये भी पढ़ें...
Hardik Pandya: 'हेटर्स' को बनाया 'मुरीद', वानखेड़े स्टेडियम में हार्दिक पांड्या का हुआ ग्रैंड वेलकम!