Team India T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. विराट कोहली भी अब टी20 में नहीं दिखेंगे. इन दोनों ने टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद इसकी घोषणा की. अब टीम इंडिया नए खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिल सकती है. रोहित और कोहली की कमी पूरी करने के लिए कई खिलाड़ी तैयार हैं. लेकिन ये टीम की उम्मीद पर कितना खरा उतरेंगे, ये देखना होगा. यशस्वी जयसवाल बतौर ओपनर फिट बैठते हैं.


टीम इंडिया टी20 में यशस्वी के साथ शुभमन को बतौर ओपनर फिक्स कर सकती है. शुभमन नंबर 3 पर भी खेल चुके हैं. लिहाजा वे ओपनिंग के साथ नंबर 3 पर भी बैटिंग कर सकते हैं. रोहित और विराट के जाने के बाद युवा खिलाड़ियों को ज्यादा मौका मिल पाएगा. 


अब तक कैसा रहा है शुभमन गिल का प्रदर्शन -


अगर शुभमन के टी20 प्रदर्शन को देखें तो वे 14 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान 335 रन बनाए हैं. उन्होंने भारत के लिए टी20 में एक शतक और एक अर्धशतक लगाया है. शुभमन भारत के लिए टी20 में अभी तक बतौर ओपनर ही खेल पाए हैं. उन्होंने वनडे और टेस्ट में नंबर 3 पर भी बैटिंग की है. शुभमन को जिम्बाब्वे सीरीज के लिए टीम इंडिया कप्तान भी बनाया गया है. उनका ओवर ऑल रिकॉर्ड अच्छा रहा है. हालांकि उन्हें टी20 विश्व कप के लिए टीम में जगह नहीं मिल पायी थी.


दमदार रहा है यशस्वी का प्रदर्शन -


अगर यशस्वी के अभी तक के प्रदर्शन को देखें तो वे टीम की उम्मीदों पर खरा उतरे हैं. यशस्वी ने भारत के लिए 17 मैच खेले हैं. इस दौरान 502 रन बनाए हैं. वे टीम इंडिया के लिए टी20 में एक शतक और 4 अर्धशतक लगा चुके हैं. उन्हें अभी तक बतौर ओपनर ही खेलने का मौका मिला है. यशस्वी का घरेलू टी20 मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला है. 


यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2024: रोहित के बाद किसे मिलेगी टीम इंडिया की कप्तानी? ये दो खिलाड़ी हैं दावेदार