IND vs ENG: रन बनाने में विराट तो विकेट लेने में क्रिस जॉर्डन सबसे आगे; जानें भारत-इंग्लैंड टी20 मैचों के 10 खास आंकड़े
T20 WC 2nd Semifinal: टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल आज एडिलेड में खेला जाएगा. यहां इंग्लैंड और इंडिया आमने-सामने होगी.
IND vs ENG, T20 WC Semi-Final: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) के दूसरे सेमीफाइनल में आज भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) आमने-सामने होंगे. दोनों टीमों के बीच इससे पहले 22 टी20 मैच हो चुके हैं, इनमें टीम इंडिया ने 12 मैचों में बाजी मारी है. वहीं, इंग्लैंड के हिस्से 10 मैच आए हैं. टी20 वर्ल्ड कप मुकाबलों में भी भारत का पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच हुए तीन टी20 वर्ल्ड कप मैचों में भारत को दो और इंग्लैंड को एक जीत मिली है. देखें, दोनों टीमों की टी20 भिड़ंत से जुड़े 10 खास आंकड़े...
1. सर्वोच्च स्कोर: यह रिकॉर्ड भारतीय टीम के नाम है. टीम इंडिया ने 20 मार्च 2021 को अहमदाबाद टी20 में इंग्लैंड के खिलाफ 2 विकेट खोकर 224 रन जड़े थे.
2. निम्नतम स्कोर: इंग्लैंड की टीम सितंबर 2012 के कोलंबो टी20 में भारतीय टीम के सामने महज 80 रन पर ऑलआउट हो गई थी.
3. सबसे बड़ी जीत: टीम इंडिया ने सितंबर 2012 में हुए कोलंबो टी20 में इंग्लैंड को 90 रन से हराया था.
4. सबसे ज्यादा रन: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 मैचों में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने 19 पारियों में 589 रन जड़े हैं.
5. सर्वश्रेष्ठ पारी: सूर्यकुमायर यादव ने जुलाई 2022 में इंग्लिश टीम के खिलाफ 55 गेंद पर 117 रन की पारी खेली थी.
6. सबसे ज्यादा 50+ पारियां: यह रिकॉर्ड भी विराट कोहली के नाम है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 4 बार 50+ रन की पारियां खेली हैं.
7. सबसे ज्यादा छक्के: जेसन रॉय ने भारत के खिलाफ 20 छक्के जड़े हैं. हालांकि वह इस बार इंग्लिश स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं.
8. सबसे ज्यादा विकेट: क्रिस जॉर्डन दोनों टीमों के बीच टॉप विकेट टेकर बॉलर हैं. उन्होंने 18 विकेट चटकाए हैं.
9. सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी: युजवेंद्र चहल ने फरवरी 2017 को हुए बेंगलुरु टी20 में 25 रन देकर 6 विकेट झटके थे.
10. सबसे ज्यादा मैच: दोनों टीमों के बीच सबसे ज्यादा मैच जोस बटलर ने खेले हैं. वह 22 में से 20 मैचों का हिस्सा रहे हैं.
यह भी पढ़ें...
IND vs ENG T20 WC Semifinal: कौन जीतेगा भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच? शाहिद अफरीदी ने दिया यह जवाब