ICC Men's T20 World Cup: अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के मैच किन-किन शहरों में खेले जाएंगे इसे लेकर नाम सामने आ गया है. मेलबर्न, सिडनी, ब्रिस्बेन, पर्थ और एडीलेड सहित सात आस्ट्रेलियाई शहरों में अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के मैच खेले जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया अगले साल 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप की मेजबानी करेगा. जिन दो अन्य शहरों में टूर्नामेंट के मैच खेले जाएंगे उनमें जीलांग और होबार्ट शहर का नाम शामिल हैं. मिली जानकारी के मुताबिक इन शहरों में पहले राउंड के मैच खेले जाएंगे.
किस मैदान में खेला जाएगा फाइनल मैच
बता दें कि फाइनल मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेला जाएगा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक ''अगले साल 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच होने वाले टूर्नामेंट में 45 मैच खेले जाएंगे. इन मैचों की मेजबानी एडीलेड, ब्रिस्बेन, जीलांग, होबार्ट, मेलबर्न, पर्थ और सिडनी करेगा.''
इस मैदान में खेला जाएगा सेमीफाइनल मैच
दोनों सेमीफाइनल के मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड और एडीलेड के ओवल ग्राउंड में खेला जाएगा. पहला सेमिफाइनल नौ नवंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंट में खेला जाएगा जबकि दूसरा सेमिफाइनल 10 नवंबर को ओवल के ग्राउंड में खेले जाएंगे. जिन देशों की टीम सुपर 12 के लिये सीधे क्वालीफाई किया है उनमें मौजूदा टी20 चैंपियन आस्ट्रेलिया और उप विजेता न्यूजीलैंड की टीम भी शामिल हैं. इन दो देशों के अलावा अफगानिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की टीम सीधे सुपर 12 में जगह बना चुकी है.