ICC T20 World Cup: टूर्नामेंट में भारत का अब तक एक ही मुकाबला हुआ है और इस मुकाबले में हार के बाद से ही कई क्रिकेट पंडितों की वर्ल्ड कप फेवरेट लिस्ट से भारत बाहर हो गया है. पंडितों की इस फेहरिस्त में पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का नाम भी जुड़ गया है. हाल ही में आकाश चोपड़ा ने अपने ट्वीट में इंग्लैंड और पाकिस्तान को फाइनल का दावेदार बताया है. उनके इस ट्वीट में भारत को फाइनल की रेस से बाहर रखने पर फैंस नाराज हैं और सोशल मीडिया पर उनकी जमकर खबर ले रहे हैं.


दरअसल ग्रुप-1 में इंग्लैंड टॉप पर है. इंग्लैंड ने अब तक ग्रुप के अपने तीनों मुकाबले जीते हैं. उसने ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज तीनों टीमों को एकतरफा मुकाबले में हराया है. वहीं ग्रुप-2 में पाकिस्तान टीम टॉप पर है. पाकिस्तान ने भी अपने सभी मैच जीते हैं. ऐसे में ज्यादातर एनालिस्ट इन्हीं दोनों टीमों को विजेता के तौर पर देख रहे हैं. लेकिन महज एक मैच के बाद ही भारत को फाइनल की दौड़ से बाहर रखना फैंस को रास नहीं आ रहा है.






टीम इंडिया के एक फैन ने आकाश चोपड़ा को जवाब देते हुए लिखा है कि महज एक मैच में हार के बाद आप टीम इंडिया को वर्ल्ड कप फाइनल की रेस से बाहर कर रहे हैं. वाह... बहुत महान एनालिसिस है.






दूसरे फैन ने उन्हें गौतम गंभीर की तरह बताया है और मसखरी करते हुए लिखा है..






एक दूसरे यूजर का कहना है कि इतनी आसानी से हार नहीं मानी जा सकती. भारत अभी भी दौड़ में शामिल है.






ये भी पढ़ें-


IND vs NZ: बेहद मुश्किल है टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल की राह, टीम के सामने कई चुनौतियां


T20 WC Ind vs NZ: टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-न्यूजीलैंड का मुकाबला आज, कोहली की कप्तानी की अग्निपरीक्षा


IND vs PAK: भारत से लेकर अफगानिस्तान के मैच तक, जब मैदान पर डटे थे बाबर आज़म तब अस्पताल में वेंटिलेटर पर थीं उनकी मां