T20 World Cup: अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से देश की क्रिकेट टीम में आया भूचाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. राशिद खान के इस्तीफा देने के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए सीनियर खिलाड़ी मोहम्मद नबी को नया कप्तान नियुक्त किया है.


गुरुवार को टी20 वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान की टीम का एलान किया गया था. बोर्ड की तरफ से घोषित की गई टीम की कमान दुनिया के नंबर वन स्पिन गेंदबाद राशिद खान के हाथों में थी. लेकिन राशिद खान ने टीम की घोषणा होने के कुछ घंटों बाद ही कप्तानी छोड़ने का फैसला किया.


राशिद खान ने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर बेहद गंभीर आरोप लगाए. राशिद खान का कहना था कि टीम सिलेक्शन में उनकी राय नहीं ली गई. पूर्व कप्तान ने कहा, ''मैं देश के लिए जिम्मेदार खिलाड़ी हूं. लेकिन टीम सिलेक्शन में मेरी राय नहीं ली गई है. मैं टीम की कप्तानी छोड़ रहा हूं. अफगानिस्तान के लिए खेलना मेरे लिए गर्व की बात है.''


मोहम्मद नबी को मिली कमान 


अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से अभी तक इस पूरे विवाद पर कोई बयान नहीं दिया गया है. बोर्ड ने हालांकि राशिद खान के कप्तानी छोड़ने के कुछ देर बाद ही मोहम्मद नबी को टीम की कमान देने का फैसला किया. अब मोहम्मद नबी की अगुवाई में अफगानिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगी. 


बता दें कि अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से ही राशिद खान देश के भविष्य को लेकर बेहद चितिंत हैं. राशिद खान ने हाल ही में दुनिया के सभी देशों से मुश्किल वक्त में अफगानिस्तान के लोगों की मदद करने की अपील की थी. 


T20 World Cup: टी20 विश्व कप के लिए टीम के एलान के बाद राशिद खान ने छोड़ी कप्तानी