Asghar Afghan last match: अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान(Asghar Afghan)  ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच रविवार को नामीबिया के खिलाफ खेला. टी20 वर्ल्ड कप-2021 के इस मुकाबले में उन्होंने 23 गेंदों में 31 रन बनाए. असगर ने इस दौरान 3 चौके और 1 छक्का मारा. नामीबिया की टीम ने असगर अफगान के आखिरी मैच को यादगार बनाते हुए उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया.  


नामीबिया के कप्तान ने असगर अफगान को बल्लेबाजी शुरू करने से पहले आखिरी पारी के लिए शुभकामनाएं दीं. मैच देखने आए अफगानी प्रशंसकों ने भी अपनी टीम के पूर्व कप्तान को सैल्यूट करके विदाई दी. इस पल को देखकर स्टेडियम में बैठा हर शख्स भावनाओं में डूब गया. असगर जब आउट होने के बाद पवेलियन वापस लौटे तो मैदान के बाहर पहुंचते ही उनकी टीम के खिलाड़ियों ने बल्ले की मदद से गेट बनाकर उन्हें विदाई दी. यह पल हर किसी को भावुक करने वाला था. 


भावुक हुए असगर अफगान


असगर अफगान को इस दौरान भावुक होते हुए भी देखा गया. उन्होंने कहा कि वो युवाओं को मौका देने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं. अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान ने कहा कि ज्यादातर लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि मैं क्यों संन्यास ले रहा हूं. लेकिन यह कुछ ऐसा है जिसे मैं स्पष्ट नहीं कर सकता. पिछले मैच में हमें हार मिली थी, जिससे निराशा हुई और इसलिए मैंने संन्यास लेने का फैसला किया.


बता दें कि अफगानिस्तान को अपने पिछले मैच में पाकिस्तान के हाथों हार मिली थी. अफगानिस्तान टीम पाकिस्तान की पारी के 18वें ओवर तक शानदार क्रिकेट खेली थी. लेकिन 19वें ओवर में पाकिस्तान के बल्लेबाज आसिफ अली ने 4 छक्के जड़कर अपनी टीम को यादगार जीत दिला दी. 


असगर ने 75 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. इनमें 21.56 की औसत से उनके खाते में 1358 रन हैं. वहीं 114 वनडे मैचों में उन्होंने 24.73 की औसत से 2424 रन बनाए हैं. असगर ने 6 टेस्ट मैच भी खेले हैं. इनमें 44 की औसत से उन्होंने 440 रन बनाए हैं. अपने टेस्ट करियर की शुरुआत उन्होंने भारत के खिलाफ ही की थी.


असगर ने 59 वनडे मैचों और 52 टी-20 मुकाबलों में अफगान टीम की कमान संभाली. अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबलों में वे सबसे सफल कप्तान रहे हैं. असगर की कप्तानी में अफगानिस्तान ने 52 में से 42 मैचों में जीत हासिल की. जबकि धोनी की कप्तानी में भारत को 41 मैचों में जीत और 28 मैचों में हार मिली थी. साल 2019 में अफगान क्रिकेट बोर्ड ने क्रिकेट के तीनों फार्मेट के लिए अलग-अलग कप्तान का नियम लागू करते हुए असगर को कप्तानी से हटा दिया था.


ये भी पढ़ें- IND vs NZ: भारत न्यूज़ीलैंड की टक्कर आज, जानें कब-कहां देख सकते हैं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट


IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच का परिणाम बदल सकते हैं ये 5 खिलाड़ी, जान लीजिए