(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
AFG Vs NZ: इस खतरनाक गेंदबाज की अफगानिस्तान टीम में वापसी, न्यूजीलैंड के लिए बनेगा 'सिरदर्द'!
Mujeeb Ur Rahman: अफगान टीम ने इस मैच के लिए प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया. स्टार स्पिनर मुजीब उर रहमान की टीम में वापसी हुई है. चोटिल होने के कारण वह पिछले कुछ मैचों में टीम से बाहर थे.
Playing 11 of Afghanistan and Newzealand: टी20 वर्ल्ड कप-2021(T20 World Cup) में आज(रविवार) ग्रुप 2 का अहम मुकाबला अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड (Afghanistan vs Newzealand) के बीच है. अबू धाबी में हो रहे इस मैच में अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. अफगान टीम ने इस मैच के लिए प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया है. स्टार स्पिनर मुजीब उर रहमान की टीम में वापसी हुई है. चोटिल होने के कारण वह पिछले कुछ मैचों में टीम से बाहर थे.
टॉस जीतने के बाद कप्तान नबी ने कहा, हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. हम बोर्ड पर अच्छा स्कोर करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मुजीब टीम में वापस आ गए हैं. वह शराफुद्दीन की जगह लेंगे. हम ये मैच जीतने की पूरी कोशिश करेंगे. मुजीब पिछले 3 सालों से अफगानिस्तान के मुख्य गेंदबाज रहे हैं. वे अफगानिस्तान के लिए सर्वश्रेष्ठ इकनॉमी रेट (5.96) वाले गेंदबाज रहे हैं. पिछले 5 मुकाबलों में उनके नाम 11 विकेट भी हैं. ऐसे में यह स्पिनर न्यूजीलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान की एक बड़ी उम्मीद है.
मुकाबले पर भारत की भी है नजर
इस मुकाबले पर भारत की भी नजर है. इस मैच का रिजल्ट न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता साफ करेगा. अगर अफगानिस्तान की टीम आज जीतती है तो भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस बढ़ जाएंगे. यही वजह है कि भारतीय फैंस अफगानिस्तान की जीत के लिए दुआ कर रहे हैं.
हालांकि ऐसा नहीं है कि इस जीत से टीम इंडिया को फायदा ही हो. अफगानिस्तान की जिस जीत के लिए भारतीय क्रिकेट प्रशंसक दुआ कर रहे हैं, वो जीत टीम इंडिया को झटका भी दे सकती है. अगर ये मैच अफगानिस्तान जीत जाती है तो उसके 6 प्वाइंग हो जाएंगे और टीम इंडिया अगर नामीबिया को हरा दे तो उसके भी 6 अंक हो जाएंगे.
ऐसे में न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और टीम इंडिया में से वो टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी जिसका नेट रन रेट बेहतर होगा. अभी तक नेट रन रेट के मामले में टीम इंडिया काफी आगे है. अब आज ये जरूरी है कि अफगानिस्तान न्यूजीलैंड को कम अंतर से हराए. अगर अफगानिस्तान बड़े अंतर से जीत जाती है, तो टीम इंडिया के लिए मुश्किल हो सकती है और उसे नामीबिया को बड़े अंतर से हराना होगा.
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
अफगानिस्तान- हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहज़ाद (विकेटकीपर), रहमानुल्लाह गुरबाज, गुलबदीन नायब, नजीबुल्लाह जदरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), करीम जनत, राशिद ख़ान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, हामिद हसन.
न्यूजीलैंड- मार्टिन गुप्टिल, डैरिल मिचेल, केन विलियमसन (कप्तान), डेवन कॉन्वे (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सैंटनर, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट.
ये भी पढ़ें- T20 WC NZ vs AFG: अफगानिस्तान की जीत की दुआ मांग रहे भारतीय, लेकिन टीम इंडिया को लटका भी सकती है यह जीत