AFG vs NZ: भारत के लिए हीरो बन सकता है अफगानिस्तान का ये खिलाड़ी, न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली धुआंधार पारी
Najibullah Zadran: अफगानिस्तान के बल्लेबाज नजीबुल्लाह जादरान टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए हीरो बन सकते हैं. उन्होंने अबू धाबी में ग्रुप 2 के मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार पारी खेली है.
Afghanistan vs Newzealand: अफगानिस्तान के बल्लेबाज नजीबुल्लाह जादरान(Najibullah Zadran) टी20 वर्ल्ड कप(T20 World Cup) में भारत के लिए हीरो बन सकते हैं. उन्होंने रविवार को अबू धाबी में ग्रुप 2 के मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार पारी खेली है. पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे जादरान ने 48 गेंदों में 73 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के लगाए.
जादरान जब बल्लेबाजी करने उतरे थे तब अफगान टीम संकट में थी. 5.1 ओवर में 19 रन पर उसके तीन विकेट गिर चुके थे. जादरान ने चौथे विकेट के लिए गुलबदीन नायब के साथ 37 रनों की साझेदारी की. इसके बाद उन्होंने कप्तान मोहम्मद नबी के साथ मिलकर अफगानिस्तान की पारी को संभाला. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी की. इस पार्टनरशिप में ज्यादातर योगदान जादरान का रहा. नबी 14 रन बनाकर आउट हुए. जादरान की पारी की बदौलत अफगानिस्तान टीम 100 का आंकड़ा पार कर सकी.
न्यूजीलैंड को 125 रनों का टारगेट
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने अफगानिस्तान टीम ने 20 में 8 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाए. न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में प्रवेश करने के लिए 125 रन बनाने हैं. वहीं, अफगानिस्तान को अगर ये मुकाबला जीतना है तो उसे कीवी टीम को 124 रनों के अंदर रोकना होगा. अफगान टीम अगर ऐसा करने में सफल होती है तो भारत के भी सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस बढ़ जाएंगे.
इस जीत के साथ अफगानिस्तान के 6 अंक हो जाएंगे और इंडिया अगर नामीबिया को हरा दे तो उसके भी 6 प्वाइंट हो जाएंगे. ऐसे में अफगानिस्तान और इंडिया में से वो टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी जिसका रन रेट बेहतर होगा. अभी तक नेट रन रेट के मामले में टीम इंडिया काफी आगे है. अब आज ये जरूरी है कि अफगानिस्तान न्यूजीलैंड को कम अंतर से हराए. अगर अफगानिस्तान बड़े अंतर से जीत जाती है, तो इंडिया के लिए मुश्किल हो सकती है और उसे नामीबिया को बड़े अंतर से हराना होगा. इसके बाद जिसका रन रेट अच्छा होगा वो टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
अफगानिस्तान- हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहज़ाद (विकेटकीपर), रहमानुल्लाह गुरबाज, गुलबदीन नायब, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), करीम जनत, राशिद ख़ान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, हामिद हसन.
न्यूजीलैंड- मार्टिन गुप्टिल, डैरिल मिचेल, केन विलियमसन (कप्तान), डेवन कॉन्वे (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सैंटनर, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट.
ये भी पढ़ें- Harbhajan Singh ने चुनी अपनी All Time टी20 इलेवन, कोहली को जगह नहीं, भारत के 3 खिलाड़ी शामिल