Scotland beat Bangladesh: 2021 टी20 विश्व कप के पहले ही दिन बड़ा उलटफेर देखने को मिला. क्वालीफाइंग राउंड  के पहले दिन दूसरे मैच में स्कॉटलैंड की टीम ने अपने से बेहद मज़बूत बांग्लादेश को 6 रनों से हरा दिया. स्कॉटलैंड की इस जीत के बाद उनके कप्तान काइल कोएट्जेर (Kyle Coetzer) ने बड़ा बयान दिया है. आइये जानें कि उन्होंने क्या कुछ कहा है. 


बता दें कि स्कॉटलैंड ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 9 विकेट पर 140 रन बनाए थे. इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम निर्धारित ओवरों में सात विकेट पर 134 रन ही बना सकी. स्कॉटलैंड के लिए शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले क्रिस ग्रीव्स (Chris Greaves) को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला. ग्रीव्स ने पहले 45 रन बनाए और फिर दो विकेट हासिल किए. 


बांग्लादेश को छह रनों से हराने के बाद स्कॉटलैंड के कप्तान काइल कोएट्जेर ने कहा है कि उनकी टीम एक ग्रुप के रूप में दो मैच खेली और उन्होंने बांग्लादेश को हरा दिया. उन्होंने साथ ही कहा कि इस जीत के लिए काफी रणनीति तैयार की गई थी. स्कॉटलैंड ने टी20 विश्व कप में रविवार को बांग्लादेश को हराया. कोएट्जेर ने कहा कि खिलाड़ियों ने इस स्तर पर पहुंचने के लिए काफी त्याग किया है. 


यह हमारे लिए बहुत बड़ी जीत है- काइल कोएट्जेर


काइल कोएट्जेर ने कहा, "एक महीने पहले तक हमने ग्रुप के रूप में सिर्फ दो मैच खेले थे, लेकिन पर्दे के पीछे काफी रणनीति तैयार की थी. कई लोगों ने काफी मेहनत की और हमारे लिए यह काफी कठिन था. यह हमारे लिए बहुत बड़ी जीत है. यह कुछ ऐसा है जिसकी हम लंबे समय से योजना बना रहे थे. क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के बाद यह दो साल काफी लंबे रहे."
 
स्कॉटलैंड के कप्तान ने आगे कहा, "अब हम इस विश्वास को बनाए रखने का फल प्राप्त कर रहे हैं. कई खिलाड़ियों ने बहुत बलिदान दिए. एसोसिएट क्रिकेट बहुत कठिन है और जब हम यहां से बाहर निकलते हैं तो हमें जो अवसर मिलता है उसे पाने के लिए हम कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. हमने कुछ अच्छी प्रगति की है और मुझे वास्तव में गर्व है."