PAK vs ZIM: टी20 वर्ल्ड कप 2022 ( T20 World Cup 2022) में कब क्या हो जाए, इसके बारे में कुछ भी अंदाज़ा नहीं लगाया जा सकता. टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत बड़े अनोखे ढंग से हुई थी. टी20 विश्व कप के पहले ही मैच में नामीबिया ने एशिया कप 2022 विजेता श्रीलंका को 55 रनों से करारी मात दी थी. इसके बाद वेस्टइंडीज़ सुपर-12 के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई. वहीं अब ज़िम्बाब्वे ने पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली. ज़िम्बाब्वे की इस जीत के बाद मशहूर कमेंटेटर पॉमी मबंगवा का रिएक्शन देखने वाला था. इसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
आखिरी गेंद पर मिली जीत
पाकिस्तान और ज़िम्बाब्वे के बीच खेला गया यह मैच आखिरी गेंद तक चला. ज़िम्बाब्वे ने आखिरी गेंद पर 1 रन से जीत हासिल की. इस आखिरी गेंद का वीडियो आईसीसी ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कमेंटेटरपॉमी मबंगवा टीम को जीतता हुआ देख एकदम जोश में आ जाते हैं.
मैच जीतने के बाद वो कमेंट्री करते हुए कहते हैं, “ज़िम्बाब्वे यह मैच लगभग हार गया था. स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 130 रन थे. लेकिन टीम में मौजूद लंबे गेंदबाज़ों ने पर्थ की उछाल भरी पिच पर अपना दम दिखाया. सिकंदर रज़ा ने बीच के ओवरों में तीन विकेट लेकर ज़िम्बाब्वे को मैच जितवा दिया. यह एक शानदार जीत है.”
ज़िम्बाब्वे को कैसे मिली जीत
पाकिस्तान को इस मैच में जीत के लिए आखिरी ओवर मे 11 रनों की दरकार थी. पहली गेंद पर मोहम्मद नवाज़ ने तीन लिए. इसके बाद अगली गेंद पर वसीम जूनियर ने चौका जड़ दिया. अब चार गेंदों में 4 रनों की दरकार थी. अगली गेंद पर वसीम ने एक रन लिया, स्ट्राइक पर मौजूद मोहम्मद नवाज़ ने एके गेंद खाली कर दी. अब दो गेंदों पर तीन रनों की दरकार थी. वहीं, पांचवीं गेंद पर नवाज़ ने अपना विकेट गवा दिया. बल्लेबाज़ी के लिए आए शाहीन अफरीदी आखिरी गेंद पर सिर्फ एक ही बना पाए.
ये भी पढ़ें...