T20 World Cup: इस साल अक्टूबर-नवंबर में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए स्टार अश्विन अश्विन की टीम में वापसी हुई है. चार साल बाद अश्विन एक बार फिर से भारत के लिए लिमिटिड ओवर्स क्रिकेट खेलते नज़र आएंगे. अश्विन ने टीम में वापसी पर प्रतिक्रिया देते हुए खुशी जाहिर की है. अश्विन ने साथ देने के लिए फैंस का आभार भी व्यक्त किया. 


अश्विन ने कहा कि खुशी और आभार दो ऐसे शब्द हैं जो उनकी मनोदशा बता सकते हैं. अश्विन ने टी20 टीम की घोषणा के बाद एक तस्वीर ट्वीट की. इस तस्वीर पर लिखा है, ''हर सुरंग के आखिर में रोशनी होती है लेकिन जो उस रोशनी में विश्वास रखते हैं, वहीं उसे देखने के लिए बच पाते हैं.''



आर अश्विन को लिमिटिड ओवर्स क्रिकेट में वापसी का पूरा भरोसा था. उन्होंने कहा, ''मैंने दीवार पर टांगने से पहले इसे अपनी डायरी में लाखों बार लिखा. जो लाइन हम पढ़ते हैं या जिनकी प्रशंसा करते हैं, वे निजी जीवन में लागू करने पर और ज्यादा प्रभावी हो जाती हैं.''


इंग्लैंड सीरीज में नहीं मिल रहा मौका


अश्विन अब तक टेस्ट क्रिकेट में 400 से ज्यादा विकेट हासिल कर चुके हैं. बावजूद इसके अश्विन को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरूआती चारों मैचों में मौका नहीं मिला. कप्तान विराट कोहली इसकी कोई सफाई नहीं दे सके जिससे भारतीय खेमे में तनाव की अटकलें लगाई जा रही हैं.


अश्विन ने आखिरी बार लिमिटिड ओवर्स क्रिकेट वेस्टइंडीज दौरे पर खेला था. उन्होंने 46 टी20 मैचों में 52 विकेट लिये हैं. आईपीएल के पिछले सत्र में उन्होंने 13 विकेट लिये थे.


आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के अलावा वॉशिंगटन सुंदर की चोट ने भी अश्विन की वापसी में अहम भूमिका निभाई है. विराट कोहली पहले कह चुके थे कि सुंदर और अश्विन में से किसी एक को ही टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह मिलेगी. 


IND Vs ENG: जोस बटलर की Playing 11 में वापसी तय, मार्क वुड को भी मिल सकती है जगह