T20 World Cup: दुनिया के सबसे बेहतरीन स्पिनर्स में से एक आर अश्विन की चार साल बाद टी20 इंटरनेशनल में वापसी होने जा रही है. अश्विन को अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में चुना गया है. आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के जरिए आर अश्विन लगातार टीम इंडिया में वापसी का दावा ठोंक रहे थे. अश्विन की वापसी में हालांकि वॉशिंगटन सुंदर का चोटिल होना भी टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. 


अश्विन से एक सवाल पूछा गया था कि क्या लिमिटिड ओवर्स में दोबारा खेलना आपके लिए सपना है? इसका जवाब देते हुए स्टार खिलाड़ी ने कहा था, ''सपने नहीं यह हकीकत होगी, क्योंकि मैं लगातार परफॉर्म कर रहा हूं और उस प्लेटफॉर्म पर मैंने खुद को साबित किया है.''


2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ आर अश्विन ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था. उस वक्त कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल अपने गेंदबाजी से सभी को प्रभावित कर रहे थे. टीम इंडिया ने युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को अश्विन की बजाए प्राथमिकता देने का फैसला किया. 


पावर प्ले में कर सकते हैं अच्छी गेंदबाजी


लेकिन 2019 वर्ल्ड कप के बाद से ही युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव का फॉर्म बेहद खराब हो गया. इस दौरान हालांकि वॉशिंगटन सुंदर टी20 टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए. सुंदर गेंद के पास गेंद के अलावा बल्ले से भी बड़े शॉट लगाने की क्षमता है. विराट कोहली ने हाल ही में अश्विन की तुलना में सुंदर को प्राथमिकता देने की बात कही थी. लेकिन सुंदर चोटिल होने की वजह से वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं बन पाए.


सुंदर के चोटिल होने के बाद आर अश्विन ही टीम इंडिया के पास ऐसे विकल्प बचे जो लेफ्ट हैंड बल्लेबाजों के सामने बाहर की तरफ गेंद टर्न करवाते हैं. इसके साथ ही अश्विन पावर प्ले में भारत के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं. पावर प्ले में अश्विन ना सिर्फ कसी हुई गेंदबाजी करते हैं बल्कि एक या दो विकेट निकालने की क्षमता भी रखते हैं. 


अश्विन पिछले दो आईपीएल से बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. आईपीएल के 14वें सीजन के दौरान अश्विन ने 7.66 के इकॉनिमी रेट से 13 विकेट हासिल किए. 2019 में अश्विन ने 7.27 के इकॉनिमी रेट से 15 विकेट हासिल किए थे. इतना ही नहीं टी20 इंटरनेशनल में भी अश्विन का रिकॉर्ड अच्छा रहा है. अश्विन ने 46 टी20 इंटरनेशनल में 7 से कम के इकॉनिमी रेट से 52 विकेट हासिल किए हैं. 


जानिए- IPL 14 से बन सकता है Dhawan और Chahal जैसे खिलाड़ियों के लिए World Cup खेलने का मौका