Babar Azam Father in tears of joy: पाकिस्तान क्रिकेट टीम(Pakistan Cricket Team) ने वर्ल्ड कप(World Cup) में भारत के खिलाफ हार के सिलसिले को तोड़ दिया है. रविवार को दुबई में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में उसने टीम इंडिया(Team India) को 10 विकेट से शिकस्त दे दी. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 152 रनों के लक्ष्य को 17.5 ओवर में ही हासिल कर लिया.
इस मुकाबले के बाद पाकिस्तान के क्रिकेट फैन्स में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. इस दौरान एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें टीम के कप्तान बाबर आजम के पिता भावुक नजर आए. वीडियो में और भी पाकिस्तानी फैन्स दिख रहे हैं जो बाबर के पिता आजम सिद्दीकी के आसपास खड़े हैं. वे आजम के आंसुओं को पोंछने की कोशिश कर रहे हैं. कई पाकिस्तानी फैन्स इस दौरान उनके गले लगते हुए भी नजर आ रहे हैं.
कप्तानी और बल्लेबाजी में हिट रहे बाबर
इस बड़े मुकाबले में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए. भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 57 रनों की पारी खेली. इसके अलावा ऋषभ पंत ने 39 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से कप्तान बाबर ने नाबाद 68 और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान नाबाद 79 रन बनाए.
इस मुकाबले में बाबर आजम ने अच्छी कप्तानी भी की. बाबर गेंदबाजी में सटीक बदलाव कर रहे थे. उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. शाहीन अफरीदी ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित किया और भारत के स्टार ओपनरों को 6 रन पर ही पवेलियन भेज दिया. उन्होंने पहले रोहित शर्मा को LBW किया और फिर केएल राहुल को बोल्ड किया.
ये भी पढ़ें-
Ind vs Pak: भारत की हार के बाद शमी पर अपमानजनक टिप्पणियां, पेसर के बचाव में उतरे सहवाग
T20 WC: Pakistan की जीत पर हुई आतिशबाजी, सहवाग बोले- देश में पटाखे पर बैन फिर कहां से आए