Liam Livingstone Injury Update: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है. दरअसल, बीते दिन सोमवार को भारत के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन चोटिल हो गए, और अब खबर आ रही है कि उनका टी20 विश्व कप के पहले मैच में खेलना मुश्किल है. इंग्लैंड 23 अक्टूबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टी20 विश्व कप अभियान का आगाज़ करेगा.
‘स्काइ स्पोटर्स ’ की रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड अगले 24 घंटे तक उनकी चोट पर नजर रखने के बाद ही फैसला लेगा. भारत के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, इस मैच में लिविंगस्टोन ने 20 गेंदो में 30 रन बनाए थे. इसके अलावा उन्होंने 10 रन देकर एक विकेट भी लिया था.
लिविंग्सटोन को हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स की जगह टीम में रखा गया है. स्टोक्स मानसिक स्वास्थ्य कारणों से क्रिकेट से दूर हैं. इंग्लैंड को बुधवार को न्यूजीलैंड से एक और अभ्यास मैच खेलना है. विश्व कप में वह वेस्टइंडीज के खिलाफ शनिवार को अपने अभियान का आगाज करेगा.
भारत के खिलाफ अपने वॉर्म-अप मैच में इंग्लैंड ने पहले खेलने के बाद टीम इंडिया को 189 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे विराट कोहली की टीम ने 6 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया था. इस मैच में इंग्लैंड के गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी निराशजनक रहा था.
टी20 विश्व कप के लिए इंग्लैंड की टीम- इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम कर्रन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, टायमल मिल्स, आदिल राशिद, जेसन रॉय, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड.