T20 World Cup: पाकिस्तान की हार पर झूम उठे बलोच, रातभर चलता रहा नाच-गाना
T20 World Cup: पाकिस्तान के वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद उसके बलूचिस्तान प्रांत में लोग रात भर जश्न मनाते देखे गए.
![T20 World Cup: पाकिस्तान की हार पर झूम उठे बलोच, रातभर चलता रहा नाच-गाना T20 World Cup: Balochistan celebrating Pakistan defeat in semifinal T20 World Cup: पाकिस्तान की हार पर झूम उठे बलोच, रातभर चलता रहा नाच-गाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/12/a0178c9100351e8b46c1281902147a5c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
T20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार के बाद जहां पूरे पाकिस्तान में निराशा का माहौल है, वहीं इस देश का एक हिस्सा ऐसा भी हैं, जहां कल रात इस हार पर खूब जश्न मनाया गया. यह पाकिस्तान का बलूचिस्तान इलाका है, जहां लोग इकट्ठा होकर मैच में बस ऑस्ट्रेलिया की जीत का इंतजार कर रहे थे.
जैसे ही वेड ने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का जड़ा, यहां लोग उछल पड़े. सड़कों पर भी देर रात तक नाच-गाना चलता रहा. बीती रात के यह वीडियो अब इंटरनेट पर सनसनी मचा रहे हैं. सबसे ज्यादा शेयर होने वाले वीडियो में बलूचिस्तान की एक यूनिवर्सिटी होस्टल का वीडियो है. इस वीडियो में मैच के बाद इकट्ठे हुए छात्र पाकिस्तान की हार का लुत्फ लेते नजर आ रहे हैं. वीडियो में छात्र, 'गणपति बप्पा की जय' बोलते हुए भी नजर आ रहे हैं.
#MatthewWade
— Tayyab Baloch (@Tayyabbal) November 12, 2021
University of balochistan hostel 🤣🤣🤣 about pakistan team pic.twitter.com/SCYWuUWBSz
यूके जोन में बलोच नेशनल मुवमेंट के प्रेसिडेंट हकीम बलोच ने भी एक ऐसा वीडियो ट्विटर पर साझा किया है. नाचते-गाते बलोचों के इस वीडियो के साथ हकीम बलोच 'इतनी खुशी' लिखकर ढेर सारी स्माइली पोस्ट की है. पाकिस्तान मूल के कनाडाई पत्रकार तारिक फतेह ने भी हकीम के इस वीडियो को शेयर किया है.
Itni khushi 😂😂😂 #Australia pic.twitter.com/0Mx4qlIyvz
— Hakeem Baloch (@HakeemWadhela) November 11, 2021
एक अन्य वीडियो भी सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा शेयर हो रहा है. इस वीडियो में दर्जनों लोग एक टीवी के सामने बैठे मैच देख रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया के मैच जीतते ही उछल पड़ते हैं.
Baloch joining the roasting Pakistan club and celebrate Australian victory against the terror sponsoring country. #AUSvsPAK @Shayzul_ pic.twitter.com/RPcPpRXKB7
— Habib Khan (@HabibKhanT) November 11, 2021
लंबे अरसे से पाकिस्तान से स्वतंत्र होने की मांग करते रहे हैं बलोच
पाकिस्तान के अस्तित्व में आने के बाद से ही बलूचिस्तान के लोग आजादी की मांग करते रहे हैं. यह पाकिस्तान का एक बड़ा इलाका है, जिसकी राजधानी क्वेटा है. बलूचिस्तान के लोग पाकिस्तान से आजादी के लिए बलूच नेशनल मूवमेंट नाम से आंदोलन भी चला रहे हैं. आंदोलन को दबाने के लिए पाकिस्तान की सेना आए दिन बलोच लोगों पर अत्याचार करती रहती है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)