T20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार के बाद जहां पूरे पाकिस्तान में निराशा का माहौल है, वहीं इस देश का एक हिस्सा ऐसा भी हैं, जहां कल रात इस हार पर खूब जश्न मनाया गया. यह पाकिस्तान का बलूचिस्तान इलाका है, जहां लोग इकट्ठा होकर मैच में बस ऑस्ट्रेलिया की जीत का इंतजार कर रहे थे.
जैसे ही वेड ने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का जड़ा, यहां लोग उछल पड़े. सड़कों पर भी देर रात तक नाच-गाना चलता रहा. बीती रात के यह वीडियो अब इंटरनेट पर सनसनी मचा रहे हैं. सबसे ज्यादा शेयर होने वाले वीडियो में बलूचिस्तान की एक यूनिवर्सिटी होस्टल का वीडियो है. इस वीडियो में मैच के बाद इकट्ठे हुए छात्र पाकिस्तान की हार का लुत्फ लेते नजर आ रहे हैं. वीडियो में छात्र, 'गणपति बप्पा की जय' बोलते हुए भी नजर आ रहे हैं.
यूके जोन में बलोच नेशनल मुवमेंट के प्रेसिडेंट हकीम बलोच ने भी एक ऐसा वीडियो ट्विटर पर साझा किया है. नाचते-गाते बलोचों के इस वीडियो के साथ हकीम बलोच 'इतनी खुशी' लिखकर ढेर सारी स्माइली पोस्ट की है. पाकिस्तान मूल के कनाडाई पत्रकार तारिक फतेह ने भी हकीम के इस वीडियो को शेयर किया है.
एक अन्य वीडियो भी सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा शेयर हो रहा है. इस वीडियो में दर्जनों लोग एक टीवी के सामने बैठे मैच देख रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया के मैच जीतते ही उछल पड़ते हैं.
लंबे अरसे से पाकिस्तान से स्वतंत्र होने की मांग करते रहे हैं बलोच
पाकिस्तान के अस्तित्व में आने के बाद से ही बलूचिस्तान के लोग आजादी की मांग करते रहे हैं. यह पाकिस्तान का एक बड़ा इलाका है, जिसकी राजधानी क्वेटा है. बलूचिस्तान के लोग पाकिस्तान से आजादी के लिए बलूच नेशनल मूवमेंट नाम से आंदोलन भी चला रहे हैं. आंदोलन को दबाने के लिए पाकिस्तान की सेना आए दिन बलोच लोगों पर अत्याचार करती रहती है.