Ban vs SL: आउट होने के बाद श्रीलंकाई गेंदबाज से भिड़ा बांग्लादेश का बल्लेबाज, बैट उठाकर दी 'धमकी'
T20 WC: बांग्लादेश की पारी के दौरान माहौल गर्मा गया. दरअसल, बांग्लादेश के बल्लेबाज लिटन दास का जब विकेट गिरा, तब वह क्रीज से वापस जाते वक्त श्रीलंकाई बॉलर लाहिरू कुमारा से भिड़ गए.
![Ban vs SL: आउट होने के बाद श्रीलंकाई गेंदबाज से भिड़ा बांग्लादेश का बल्लेबाज, बैट उठाकर दी 'धमकी' t20 world cup bangladesh vs srilanka match liton das vs lahiru kumara fight video viral Ban vs SL: आउट होने के बाद श्रीलंकाई गेंदबाज से भिड़ा बांग्लादेश का बल्लेबाज, बैट उठाकर दी 'धमकी'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/24/98a607e9aad7a70f523602f80f8adc1a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ban vs SL: टी20 वर्ल्ड कप-2021(T20 World Cup) में रविवार को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मैच खेला जा रहा है. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए हैं. बांग्लादेश के लिए सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नईम ने 62 रन बनाए. वहीं मुशफिकुर रहीम ने नाबाद 57 रनों की पारी खेली.
बांग्लादेश की पारी के दौरान माहौल गर्मा गया. दरअसल, बांग्लादेश के बल्लेबाज लिटन दास का जब विकेट गिरा, तब वह क्रीज से वापस जाते वक्त श्रीलंकाई बॉलर लाहिरू कुमारा से भिड़ गए. दोनों के बीच विकेट के बाद जुबानी जंग छिड़ गई. बांग्लादेश के दूसरे बल्लेबाज मोहम्मद नईम बीच में आ गए.
The verbal argument between #LitonDas and #DushmanthaChameera shows the rivalry of #SlvsBan during the Nidhas Trophy is not over yet.
— M.H. Fahad (@MH_Fahad211) October 24, 2021
This is something we don't want to see in #Cricket field.#BANvSL #T20WorldCup21 #Crickettwitter pic.twitter.com/Rw7xC6TqkW
उन्होंने लाहिरू कुमारा को पीछे की ओर धक्का किया. इस बीच वहां पर अंपायर्स आए और दोनों टीमों के खिलाड़ियों को अलग किया. श्रीलंका के गेंदबाज लाहिरू कुमारा इस मुकाबले में आक्रामक नजर आए. इस झड़प से उन्होंने गेंद को बल्लेबाज की ओर गुस्से में फेंका था, जो सीधे विकेटकीपर के पास गई थी.
श्रीलंका ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला
शारजाह की धीमी पिच पर श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन बांग्लादेशी बल्लेबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अब तक श्रीलंकाई कप्तान के इस फैसले को गलत साबित किया है. बांग्लादेश के लिए नईम ने 52 गेंदो में छह चौकों की मदद से 62 रन बनाए. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज़ मुशफिकुर रहीम ने 37 गेंदो में नाबाद 57 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके और दो छक्के निकले. श्रीलंका की तरफ से बिनुरा फर्नांडो, लाहिरु कुमारा और चामिका करुणारत्ने ने एक-एक विकेट लिया.
ये भी पढ़ें-
SL vs BAN: बांग्लादेश ने श्रीलंका को दिया 172 रनों का लक्ष्य, नईम और मुशफिकुर ने जड़े अर्धशतक
Ind vs Pak: Shoaib Akhtar ने Babar Azam से शेयर की ये 'जरूरी बात', दी ये सलाह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)