T20 World Cup: इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, यह स्टार तेज़ गेंदबाज टूर्नामेंट से हुआ बाहर
तेज़ गेंदबाज़ टायमल मिल्स (Tymal Mills) चोट के कारण 2021 टी20 विश्व कप (2021 T20 World Cup) से बाहर हो गए हैं. टायमल मिल्स जांघ में खिंचाव के कारण टी20 विश्व कप के शेष मैचों से बाहर हो गए हैं.
![T20 World Cup: इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, यह स्टार तेज़ गेंदबाज टूर्नामेंट से हुआ बाहर T20 World Cup: Big blow to England, fast bowler Tymal Mills ruled out of the tournament T20 World Cup: इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, यह स्टार तेज़ गेंदबाज टूर्नामेंट से हुआ बाहर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/03/b0547b75cdfbb9f5057ca981376056aa_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tymal Mills Ruled Out from T20 World Cup: इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) को बड़ा झटका लगा है. तेज़ गेंदबाज़ टायमल मिल्स (Tymal Mills) चोट के कारण 2021 टी20 विश्व कप (2021 T20 World Cup) से बाहर हो गए हैं. टायमल मिल्स जांघ में खिंचाव के कारण टी20 विश्व कप के शेष मैचों से बाहर हो गए हैं. टाइमल मिल्स को श्रीलंका के खिलाफ उनके दाहिने क्वाड्रिसेप्स में चोट लगी थी.
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि हम टायमल मिल्स के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं और उन्हें जल्द ही फिर से गेंदबाजी करते हुए देखने की उम्मीद करते हैं. बता दें कि रिज़र्व खिलाड़ी रीस टॉपले (Reece Topley) इंग्लैंड टीम में मिल्स की जगह लेंगे.
Gutting news 🙁
— England Cricket (@englandcricket) November 3, 2021
We are all with you, T!#T20WorldCup | @TMills15
शानदार फॉर्म में थे मिल्स
बता दें कि बाएं बाथ के तेज़ गेंदबाज़ टायमल मिल्स 2021 टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के लिए चारों मैच में खेले थे. इस दौरान उन्होंने 15.42 की औसत से चार विकेट लिए. वह 2018 से नेशनल टीम से बाहर थे, और इस टूर्नामेंट से ही उन्होंने टीम में वापसी की थी.
सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है इंग्लैंड
इंग्लैंड ने सुपर 12 स्टेज में अब तक अपने सभी मैच जीते हैं और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. लीग स्टेज में अब इंग्लैंड को अपना आखिरी मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है. अगर इंग्लैंड इस मैच में जीत दर्ज करती है तो वो शीर्ष पर काबिज रहेगी. वहीं अगर हार जाती है, तब भी वो सेमीफाइनल खेलेगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)