Aaron Finch on Retirement: ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप की पूरी तैयारी हो गई है. वहीं इस वर्ल्ड कप की तैयारियों के बीच ऑस्ट्रेलिया के टी20 टीम के कप्तान आरोन फिंच की संन्यास की खबरों ने काफी जोर पकड़ा था. पर अब अपने संन्यास की खबरों पर आरोन फिंच ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल, फिंच ने हाल ही में वनडे से रिटायरमेंट की एलान किया था. ऐसे में कयास यह भी लगाए जा रहे थे कि फिंच टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 इंटरनेशनल से भी विदाई ले लेंगे.
फिंच ने रिटायरमेंट पर दिया बड़ा बयान
टी20 से फिंच के रिटायरमेंट की चल रही खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि उनका अभी ऐसा कोई इरादा नहीं है. फिंच ने यह भी साफ किया कि वह फिलहाल क्रिकेट के टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेने के बारे में नहीं सोच रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए तैयार हैं.
हाला ही में वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने वाले आरोन फिंच ने कहा कि उन्होंने टी20 क्रिकेस से संन्यास लेने का विचार नहीं किया है. वह खेलना जारी रखेंगे. फिंच ने कहा कि वनडे से संन्यास लेना मेरे लिए काफी अच्छा रहा इससे मेरे कंधे से थोड़ा भार कम हुआ है. टी20 फॉर्मेट से संन्यास का विचार मेरे दिमाग में एक बार भी नहीं आया है. इस फॉर्मेट में खेलना मुजे बहुत पसंद है.
मांकडिंग पर भी दिया बड़ा बयान
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे T20 मैच में जोस बटलर को मांकडिंग आउट नहीं किया, लेकिन इंग्लैंड के कप्तान को चेतावनी जरूर दी. जिसके बाद से मांकडिंग एक बार फिर खबरों में है. बहरहाल, इस वाक्ये के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ऑरोन फिंच ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अगर बल्लेबाज गेंदबाज के हाथ से गेंद छूटने से पहले क्रीज छोड़ रहे हैं तो चेतावनी देना जरूरी है, इसमें कोई बुराई नहीं है.
यह भी पढ़ें:
Hasin Jahan: मोहम्मद शमी की वाइफ के साथ हुई ट्रेन में बदतमीजी! TTE पर दुर्व्यवहार के लगाए आरोप