Glenn Maxwell on David Warner: आईपीएल 2021 के पहले हाफ के बाद दूसरे हाफ में भी सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर का बल्ला खामोश रहा. पहले हाफ में अपनी खराब फॉर्म और कुछ फैसलों को लेकर वॉर्नर को कप्तान के पद से भी हटा दिया गया था, और दूसरे हाफ में खराब फॉर्म के बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया. हालांकि, इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया के लिमिटेड ओवर के कैप्टन आरोन फिंच ने डेविड वॉर्नर का समर्थन किया था और टी20 विश्व कप में उनसे ही ओपनिंग कराने की बात कही थी. अब ऑस्ट्रेलिया के उनके साथी खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने वॉर्नर को लेकर बड़ा बयान दिया है. आइये जानें कि मैक्सवेल ने क्या कुछ कहा.


वॉर्नर तीनों फॉर्मेट के सुपरस्टार हैं- मैक्सवेल


ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने डेविड वॉर्नर का समर्थन किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि वॉर्नर जल्द ही फॉर्म हासिल कर लेंगे. मैक्सवेल ने ईएसपीएन से बातचीत में कहा, "आप कभी भी डेविड वॉर्नर पर संदेह नहीं कर सकते. वह कभी भी बदल सकते हैं. वॉर्नर तीनों फॉर्मेट के सुपरस्टार हैं और उन्होंने काफी रन बनाए हैं. इस तरह की चीजें तब होती हैं जब आप इसे खोज रहे होते हैं. वह हमारे लिए एक बड़े खिलाड़ी हैं."


मैक्सवेल ने साथ ही कहा कि ऑलराउंडर मिशेल मार्श का टूर्नामेंट में बड़ा प्रभाव पड़ेगा. मैक्सवेल ने कहा, "मुझे लगता है कि मिचेल मार्श के लिए यह बड़ा टूर्नामेंट होने वाला है. मुझे नहीं लगता कि मैंने कभी किसी गेंद को इससे बेहतर हिट करते देखा है. मुझे वास्तव में आश्चर्य होगा अगर उनका टूर्नामेंट अच्छा नहीं गया. उनकी गेंदबाजी भी अच्छी है. वह ऐसे खिलाड़ी हैं जिसे हर कोई अपनी टीम में चाहता है. मैं उनसे एक अच्छे टूर्नामेंट की उम्मीद कर रहा हूं."


Pakistan T20 World Cup Schedule: 24 अक्टूबर को इंडिया के खिलाफ मैदान पर उतरेगी बाबर ब्रिगेड, यहां जानें पाकिस्तान का पूरा शेड्यूल


T20 World Cup: इंग्लैंड के लिए बुरी खबर, पहले मैच से बाहर हो सकते हैं लियाम लिविंगस्टोन