T20 World Cup: चीफ सेलेक्टर ने किया साफ- रोहित के साथ यह बल्लेबाज़ करेगा ओपनिंग, तीन नंबर पर खेलेंगे कोहली
T20 World Cup, Team India Players List: BCCI ने 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले 2021 टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया है. शिखर धवन को इस टीम में जगह नहीं मिली है.
KL Rahul Will Open in T20 World Cup: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 17 अक्टूबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और ओमान (Oman) में खेले जाने वाले 2021 टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का एलान कर दिया है. इसके अलावा बीसीसीआई ने तीन स्टैंडबाय खिलाड़ियों को भी चुना है. विश्व कप टीम में सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन को नहीं चुना गया है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि टूर्नामेंट में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कौन करेगा.
कोहली भी कर चुके हैं ओपनिंग
बता दें कि भारतीय कप्तान विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में कई मैचों में रोहित के साथ ओपनिंग कर चुके हैं. ऐसा माना जा रहा था कि टी20 विश्व कप में भी किंग कोहली पारी की शुरुआत करेंगे और ज्यादा से ज्यादा बल्लेबाज़ी करना चाहेंगे. हालांकि, अब साफ हो गया है कि कोहली 2021 टी20 विश्व कप में तीन नंबर पर ही बल्लेबाज़ी करेंगे.
केएल राहुल करेंगे ओपनिंग
भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने टीम की घोषणा करने के बाद साफ कर दिया कि 2021 टी20 विश्व कप में केएल राहुल ही रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज़ करेंगे. भले ही पिछले कुछ समय से सीमित ओवरों की क्रिकेट में वह विकेटकीपर की भूमिका अदा कर रहे थे, लेकिन टी20 विश्व कप के लिए वह बतौर ओपनर ही चुने गए हैं. वहीं उन्होंने यह भी बताया कि कप्तान कोहली टूर्नामेंट में तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करेंगे.
धोनी को मिली बड़ी जिम्मेदारी
बीसीसीआई ने 2021 टी20 विश्व कप के लिए पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टीम इंडिया का मेंटॉर नियुक्त किया है. ऐसा माना जा रहा है कि विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम चुनने में एमएस धोनी की भी अहम भूमिका रही है.
टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम
टीम इंडिया- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह , भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय खिलाड़ी- श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर.