Team India in UAE: संयुक्त अरब अमीरात(UAE) और ओमान में हो रहे टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का ब्लॉकबस्टर मुकाबला 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan Clash) के बीच खेला जाएगा. ये दोनों टीमें 2 साल बाद क्रिकेट के मैदान पर भिड़ेंगी. इससे पहले 2019 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था. तब भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी.
विराट कोहली और बाबर आजम की टीम टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुट गई है. दोनों ही टीमों ने सोमवार को अपना पहला प्रैक्टिस मैच खेला. भारत का सामना जहां इंग्लैंड से हुआ तो पाकिस्तान का मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ था. भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से धोकर अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं. वहीं पाकिस्तान ने टी20 की वर्ल्ड चैम्पियन वेस्टइंडीज को शिकस्त दी. ये मुकाबले आईसीसी क्रिकेट एकेडमी में खेले गए.
इस वॉर्म अप मैच में टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री और खिलाड़ियों ने पाकिस्तान टीम के खेल को और जानने की कोशिश की. दरअसल टीम इंडिया जब इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला वॉर्म मैच खेलने मैदान पर पहुंची तो उसी समय पाकिस्तान टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ अभ्यास मैच खेल रही थी. इस दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ी पाकिस्तान को खेलते हुए देखे गए. टीम इंडिया के साथ दुबई में मौजूद एक अधिकारी ने कहा कि हमें इसका अंदाजा नहीं था कि पाकिस्तान टीम भी यहां पर खेल रही है. उन्हें देखना अच्छा अनुभव था.
बाबर आजम ने खेली अर्धशतकीय पारी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में कोच रवि शास्त्री को भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर के साथ टीम इंडिया के मुकाबले के शुरू होने का इंतजार करते देखा जा सकता है. टीम इंडिया जब मुकाबले का इंतजार कर रही थी तब पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम बल्लेबाजी कर रहे थे. बाबर दुनिया के नंबर 1 वनडे बैटर हैं और 24 अक्टूबर को होने मुकाबले में वह भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं. बाबर आजम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वॉर्म अप मैच में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से अर्धशतक जमाया. पाकिस्तान ने इस मुकाबले में 7 विकेट से जीत दर्ज की.
ये भी पढ़ें-
T20 World Cup: क्वॉलिफायर में स्कॉटलैंड ने बांग्लादेश को चटाई धूल, Chris Greaves बने मैच के हीरो