T20 World Cup: वर्ल्ड कप से बाहर हुई टीम इंडिया पर मीम्स की बरसात, सहवाग ने भी किया ट्रोल
T20 World Cup: अफगानिस्तान की न्यूजीलैंड पर जीत से ही भारत के सेमीफाइनल के रास्ते खुल सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. टीम इंडिया वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है.
![T20 World Cup: वर्ल्ड कप से बाहर हुई टीम इंडिया पर मीम्स की बरसात, सहवाग ने भी किया ट्रोल T20 World Cup Cricket Fans Trolling Team India Virender Sehwag share meme over early exit T20 World Cup: वर्ल्ड कप से बाहर हुई टीम इंडिया पर मीम्स की बरसात, सहवाग ने भी किया ट्रोल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/08/822f572a5535e4ce392c5beb42d7c57a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
T20 World Cup: न्यूजीलैंड की अफगानिस्तान पर जीत से भारतीय क्रिकेट प्रेमी निराश हैं. भारत के वर्ल्ड कप से बाहर होने पर फैंस अलग-अलग अंदाज में अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. कुछ फैंस सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर टीम इंडिया को जमकर कोस रहे हैं तो कुछ मीम्स के जरिए टीम इंडिया को ट्रोल कर रहे हैं. पीयूष चावला ने भी पोस्ट शेयर किया है.
इस लिस्ट में भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग का नाम भी शामिल है. सहवाग ने भी मीम के जरिए टीम इंडिया पर चुटकी ली है. सहवाग ने भारत के वर्ल्ड कप से बाहर होने पर लिखा है- 'खतम, बाय-बाय, टाटा, गुड बाय'
फिल्मों के सीन डालकर भी टीम इंडिया के मजे लिए जा रहे हैं.
Journey of Team India in this World Cup explained.#ICCT20WorldCup pic.twitter.com/R0epEkk7bF
— Krishna (@Atheist_Krishna) November 7, 2021
पाकिस्तान सरकार में सुचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद हुसैन ने भी एक ट्वीट के जरिए टीम इंडिया को ट्रोल किया है. उन्होंने लिखा है, 'अगर टीम इंडिया ने नामीबिया को 3 ओवर में हरा दिया तो वे जल्दी एयरपोर्ट पहुंच सकते हैं.'
**BIG NEWS FOR INDIA**
— Ch Fawad Hussain (@fawadchaudhry) November 7, 2021
If they finish the match in 3 overs against Namibia tomorrow, they can reach airport early. (As Rcvd) #Endia #ICCT20WorldCup
एक यूजर ने उन फैंस पर चुटकी ली हैं जिन्हें अभी भी टीम इंडिया के बाहर होने पर यकीन नहीं हो रहा.
Indian fans to.@BCCI #NZvAFG#NZvsAfg pic.twitter.com/H5gEJcLIcc
— king Wankhede (@lordinthetown) November 7, 2021
एक यूजर ने भारत की उम्मीदों पर पानी फेर देने वाले अफगानिस्तान को कोसा है.
Indians to Afganistan rn#NZvAFG pic.twitter.com/tadzQMftOa
— Abhinav Sharma (@step_memer) November 7, 2021
अफगानिस्तान पर क्यों टिकी थी भारत की उम्मीदें?
टी-20 वर्ल्ड कप के शुरुआत में ही एक के बाद एक 2 मुकाबले हार जाने के बाद टीम इंडिया शुरू से ही वर्ल्ड कप से बाहर होने की कगार पर पहुंच चुकी थी. उसकी एकमात्र उम्मीद यही थी कि न्यूजीलैंड भी ग्रुप के 2 मुकाबले हार जाए, ताकि नेट रन रेट के आधार पर भारत सेमीफाइनल में जगह बना सके. पाकिस्तान तो न्यूजीलैंड को पहले ही हरा चुका था. अन्य टीमों में अफगानिस्तान से ही उम्मीद थी, लेकिन ऐसा हो न सका.
हर मोर्चे पर फेल रही अफगानिस्तान की टीम
न्यूजीलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान कहीं भी नहीं टिक सका. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान महज 124 रन बना सका. जवाब में न्यूजीलैंड ने 2 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया.
T20 World Cup: अपनी आखिरी गेंद पर विकेट मिला तो झूम उठे क्रिस गेल, बल्लेबाज के साथ यूं मनाया जश्न
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)