जानिए- IPL 14 से बन सकता है Dhawan और Chahal जैसे खिलाड़ियों के लिए World Cup खेलने का मौका
T20 World Cup: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भले ही टीम का एलान हो गया हो, लेकिन अभी उसमें बदलाव की संभावना बनी हुई है. आईपीएल 14 से कुछ खिलाड़ियों की किस्मत बदल सकती है.
T20 World Cup: अक्टूबर-नवंबर में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का एलान हो चुका है. शिखर धवन, टी नटराजन, युजवेंद्र चहल, पृथ्वी शॉ, मोहम्मद सिराज और संजू सैमसन जैसे स्टार खिलाड़ियों को इस टीम में जगह नहीं मिली है. लेकिन इन खिलाड़ियों के लिए वर्ल्ड कप खेलने का रास्ता अभी पूरी तरह से बंद नहीं हुआ है.
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने टीम का चयन करने के लिए 9 सितंबर की डेडलाइन रखी थी. इसके साथ ही आईसीसी ने सभी देशों के बोर्ड को टीम में बदलाव करने के लिए 10 अक्टूबर तक का समय दिया है. 10 अक्टूबर के बाद सिर्फ रिजर्व खिलाड़ियों को ही किसी और खिलाड़ी के चोटिल होने पर 15 खिलाड़ियों की टीम में जगह मिलेगी.
आईपीएल में करना होगा बेहतरीन प्रदर्शन
इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 का दूसरा हिस्सा 19 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. धवन, सिराज, नटराजन, चहल, पृथ्वी शॉ औस सैमसन जैसे खिलाड़ियों के पास टीम में जगह बनाने की आखिरी उम्मीद आईपीएल ही है. अगर इनमें से कोई खिलाड़ी आईपीएल 14 के दूसरे हिस्से में बेहतरीन प्रदर्शन करता है तो जाहिर तौर पर टीम मैनेजमेंट उसे टीम में शामिल करने पर विचार करेगा.
इसके साथ ही जिन खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप की टीम में चुना गया है उन्हें भी आईपीएल में खराब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. इतना ही नहीं चूंकि आईपीएल 14 के दौरान 31 मैच खेले जाने हैं इसलिए खिलाड़ियों के चोटिल होने की आशंका भी है. ऐसी स्थिति में भी टीम में जगह नहीं बना पाने वाले स्टार खिलाड़ियों के लिए वर्ल्ड कप की टीम में चुने जाने का रास्ता खुल सकता है.