T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप के लिए पूर्व कप्तान एमएस धोनी को टीम इंडिया का मेंटोर बनाया गया है. पूर्व भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज फारुख इंजीनियर ने बीसीसीआई के इस फैसले पर खुशी जाहिर की है. फारुख इंजीनियर का मानना है कि धोनी का अनुभव टीम इंडिया के बेहद काम आएगा.
इंजीनियर ने कहा, "मुझे खुशी है कि एमएस धोनी को एक मेंटोर के रूप में नियुक्त किया गया है. अब, इसका क्या मतलब है, एक कोच की तरह मेंटोर? रवि शास्त्री कोच हैं और धोनी मेंटोर हैं. धोनी को उनके अनुभव के कारण टीम के साथ रखना अच्छा है. मुझे खुशी है कि बीसीसीआई ने यह फैसला लिया है."
इंजीनियर का कहना है कि धोनी टीम इंडिया को अच्छे सुझाव देंगे. उन्होंने कहा, ''अगर धोनी देखते हैं कि कुछ गलत है या बेहतर किया जा सकता है, तो मुझे यकीन है कि वह रवि या विराट को बहुत चतुर तरीके से सुझाव देंगे. कुल मिलाकर, मुझे लगता है कि हमारे पास एक बहुत अच्छी टीम है, एक बहुत अच्छा मेंटोर, मैनेजर और कप्तान है.''
धोनी के पास है 6 टी20 वर्ल्ड कप खेलने का अनुभव
इंजीनियर मानते हैं कि इंडिया के पास वर्ल्ड कप जीतने का अच्छा मौका है. इंजीनियर महसूस करते हैं कि क्या पूर्व खिलाड़ियों का मेंटोर के रूप में काम करना अच्छा है और उन्होंने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के साथ सचिन तेंदुलकर के जुड़ाव का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा, "आईपीएल में मेंटर हैं. हर टीम के पास है. एक मेंटोर क्या करता है? सचिन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस के लिए एक मेंटोर हैं. सचिन और धोनी जैसे दिग्गजों का होना एक प्यारी बात है."
बता दें कि अब तक 6 टी20 वर्ल्ड कप खेले गए हैं. इन सभी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने धोनी की कप्तानी में ही हिस्सा लिया. लेकिन अब धोनी की भूमिका बदलने जा रही है. भारत दुबई में 24 अक्टूबर को सुपर 12 चरण में पाकिस्तान के साथ मुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत करने जा रहा है.
Manchester United में Cristiano Ronaldo की शानदार वापसी, पहले मैच में ही दो गोल कर दिलाई जीत