Men's T20 World Cup में पहली बार होगा DRS का इस्तेमाल, मैच की हर पारी में मिलेंगे रिव्यू के दो मौके
T20 World Cup: ICC ने इस साल पुरुषों के टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार DRS के इस्तेमाल का फैसला किया है. आईसीसी ने देरी से शुरू होने वाले या वर्षा-बाधित मैचों के लिए नियम में भी बदलाव किया है.

DRS in T20 World Cup: आईपीएल 2021 के बाद यूएई और ओमान में ही 17 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होने जा रही है. आईसीसी ने इस साल पुरुषों के टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार डिसिजन रिव्यू सिस्टम (DRS) के इस्तेमाल का फैसला किया है. आईसीसी के आधिकारिक बयान के मुताबिक हर पारी में दोनों हीं टीमों को DRS के तहत रिव्यू के दो मौके मिलेंगे.
मिनिमम ओवर्स के नियम में भी किया बदलाव
टी20 वर्ल्ड कप के लिए आईसीसी ने देरी से शुरू होने वाले या वर्षा-बाधित मैचों के लिए नियम में भी बदलाव किया है. ग्रुप स्टेज में जहां पहले के सामान्य नियम की ही तरह डकवर्थ-लुईस से मैच का नतीजा निकालने के लिए हर एक टीम का कम से कम पांच ओवर की बल्लेबाजी करना अनिवार्य होगा. वहीं सेमीफाइनल और फाइनल में हर एक टीम को डकवर्थ-लुईस से मैच का नतीजा निकालने के लिए कम से कम दस ओवर की बल्लेबाजी करना अनिवार्य होगा.
पिछले टी20 वर्ल्ड कप में इस वजह से नहीं हुआ था DRS का इस्तेमाल
यह भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

