DRS in T20 World Cup: आईपीएल 2021 के बाद यूएई और ओमान में ही 17 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होने जा रही है. आईसीसी ने इस साल पुरुषों के टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार डिसिजन रिव्यू सिस्टम (DRS) के इस्तेमाल का फैसला किया है. आईसीसी के आधिकारिक बयान के मुताबिक हर पारी में दोनों हीं टीमों को DRS के तहत रिव्यू के दो मौके मिलेंगे. 


आमतौर पर टी20 मैचों में एक टीम को पारी में एक ही रिव्यू मिलता है लेकिन कोविड-महामारी के दौरान कई मैचों में अनुभवी अंपायरों की अनुपस्थिति को ध्यान में रखते हुए आईसीसी ने जून में क्रिकेट के हर फ़ॉर्मैट में एक एक रिव्यू बढ़ाने का फैसला किया था. आईसीसी के इस फैसले के बाद टी20 और वन डे की एक पारी में हर टीम को दो और टेस्ट की हर पारी में दोनों टीमों को रिव्यू के तीन मौके दिए जा रहे हैं. 

मिनिमम ओवर्स के नियम में भी किया बदलाव  


टी20 वर्ल्ड कप के लिए आईसीसी ने देरी से शुरू होने वाले या वर्षा-बाधित मैचों के लिए नियम में भी बदलाव किया है. ग्रुप स्टेज में जहां पहले के सामान्य नियम की ही तरह डकवर्थ-लुईस से मैच का नतीजा निकालने के लिए हर एक टीम का कम से कम पांच ओवर की बल्लेबाजी करना अनिवार्य होगा. वहीं सेमीफाइनल और फाइनल में हर एक टीम को डकवर्थ-लुईस से मैच का नतीजा निकालने के लिए कम से कम दस ओवर की बल्लेबाजी करना अनिवार्य होगा. 


पिछले टी20 वर्ल्ड कप में इस वजह से नहीं हुआ था DRS का इस्तेमाल 


आईसीसी के लगभग सभी मुकाबलों में DRS का इस्तेमाल होता है, हालांकि 2016 तक टी20 में ये लागू नहीं किया गया था. यही वजह है कि उस साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में DRS का इस्तेमाल नहीं हुआ था. वेस्टइंडीज में 2018 में खेला गया महिलाओं का टी20 वर्ल्ड कप आईसीसी का ऐसा पहला इंटरनेशनल टी20 टूर्नामेंट था जहां DRS का इस्तेमाल हुआ था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप के 2020 के एडिशन में भी इसका इस्तेमाल हुआ था. 

यह भी पढ़ें 


DC vs CSK Qualifier 1: चेन्नई का अनुभव-दिल्ली का युवा जोश, कौन पड़ेगा किस पर भारी? ऐसी हो सकती है Playing 11


T20 World Cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली और रोहित शर्मा के निशाने पर होंगे ये रिकॉर्ड? जानें