T20 World Cup: खराब फॉर्म से जूझ रहे Eoin Morgan ने Playing 11 से बाहर रहने के दिए संकेत, इस खिलाड़ी को मिल सकती है कप्तानी
इयोन मोर्गन का यूएई में खेले गए आईपीएल के दूसरे हाफ में बल्ले से खराब प्रदर्शन रहा था. इस साल उन्होंने 40 टी20 मैचों सिर्फ 16.63 की औसत से 499 रन बनाए हैं और उनका सर्वधाकि स्कोर 47 रहा है.
2021 T20 World Cup: इंग्लैंड (England) के लिमिटेड ओवर कैप्टन इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) की फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. ऐसे में मोर्गन ने कहा है कि अगर टीम को मेरे नहीं होने से जीत मिलती है तो उन्हें अपने आप को टीम से बाहर रखने में कई दिक्कत नहीं होगी. हालांकि, मोर्गन को लगता है कि उन्होंने अपने रन की कमी की भरपाई अपनी कप्तानी से कर दी है. मोर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम ने 2019 में वनडे विश्व कप जीता था और इंग्लैंड अभी टी20 इंटरनेशनल में दुनिया की नंबर वन टीम है.
मोर्गन का यूएई में खेले गए आईपीएल के दूसरे हाफ में भी बल्ले से खराब प्रदर्शन रहा था. 2021 में उन्होंने कुल 40 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 16.63 की औसत से सिर्फ 499 रन बनाए हैं और उनका सर्वधाकि स्कोर 47 रहा है. वहीं आईपीएल 2021 के 16 मैचों में मोर्गन ने सिर्फ 11.06 की औसत से 133 रन बनाए हैं. उनकी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ फाइनल खेला, जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
हालांकि, अगर इंग्लैंड को खिताब जीतने में मदद मिलती है, तो मॉर्गन ने कहा कि वह टी20 विश्व कप में खुद को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने को तैयार हैं. मोर्गन ने मंगलवार को ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट में कहा, "मैंने हमेशा कहा है और यह हमेशा एक विकल्प है. मैं विश्व कप जीतने वाली टीम के रास्ते में खड़ा नहीं होने जा रहा हूं. मेरे पास रनों की कमी है, लेकिन मेरी कप्तानी बहुत अच्छी रही है."
जोस बटलर को मिल सकती है कप्तानी
अगर इयोन मोर्गन प्लेइंग इलेवन से बाहर रहते हैं तो उनकी विकेटकीपर बल्लेबाज़ जोस बटलर को इंग्लैंड टीम की कप्तानी मिल सकती है. इससे पहले रोटेशन और रेस्ट नीति के तहत जब भी इयोन मोर्गन वनडे और टी20 टीम में नहीं रहे हैं तो बटलर को ही कप्तानी करने का मौका मिला है.