T20 World Cup Final: न्यूजीलैंड ने 2019 वर्ल्ड कप फाइनल की हार का बदला ले लिया, अब 2015 का हिसाब चुकता करने की तैयारी
T20 World Cup Final: साल 2015 और 2019 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के हाथों हार झेलना पड़ी थी.
T20 World Cup Final: 2021 टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 14 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है. दोनों ही टीमें आज तक टी-20 वर्ल्ड कप नहीं जीत पाईं हैं. न्यूजीलैंड तो पहली बार इस फार्मेट के वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची हैं. हालांकि न्यूजीलैंड ने पिछले 2 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले खेले हैं. बदकिस्मती से दोनों ही मुकाबलों में कीवियों को हार मिली है. इनमें से एक हार का बदला तो वे इंग्लैंड से ले चुके हैं. हालांकि, अब वो ऑस्ट्रेसिया से भी हिसाब चुकता करना चाहेंगे.
साल 2019 में हुए वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को बेहद ही रोमांचक मुकाबले में मात दी थी. मैच टाई होने के बाद सुपर ओवर में न्यूजीलैंड के हाथ से जीत फिसलकर इंग्लैंड के झोले में चली गई थी. वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली इस हार का बदला न्यूजीलैंड ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के सेमीफाइनल में लिया. रोमांचक सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने 5 विकेट से जीत दर्ज की.
इंग्लैंड से मिली हार का बदला तो कीवियों ने ले लिया और अब यह टीम ऑस्ट्रेलिया से भी बदला लेने की तैयारी में है. दरअसल, न्यूजीलैंड की टीम 2015 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भी पहुंची थी लेकिन यहां ऑस्ट्रेलिया ने उसे एकतरफा अंदाज में मात दे दी थी. फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को महज 183 रन पर ही ऑलआउट कर दिया था और इस छोटे से लक्ष्य को 3 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया था.
क्या 5 साल पुरानी इस हार का बदला ले पाएगा न्यूजीलैंड?
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 14 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें 9 मैचों में ऑस्ट्रेलिया को जीत हासिल हुई है वहीं न्यूजीलैंड को महज 4 मैचों में जीत नसीब हुई है. एक मुकाबला टाई भी रहा है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा न्यूजीलैंड के खिलाफ भारी नजर आ रहा है लेकिन हालिया रिकॉर्ड कुछ और कहानी भी बयां कर रहे हैं. इस साल न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 5 बार आमने-सामने हुई हैं. इनमें न्यूजीलैंड ने 3 मैचों में ऑस्ट्रेलिया को हराया है. यानी वर्तमान में कीवी कंगारूओं पर भारी रहे हैं. ऐसे में लग तो रहा है कि न्यूजीलैंड 2015 वर्ल्ड कप की हार का बदला इस बार ले सकता है.
Cricket Memories: ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट की तीन न भूल पाने वाली भिड़ंत..