Pakistan vs England T20 WC 2022: रविवार को जब मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लैंड और पाकिस्तान की भिड़ंत होगी तो दोनों ही टीमें दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने की पूरी कोशिश करेंगी. पाकिस्तान ने 2009 में पहली और इकलौती बार टी20 वर्ल्डकप का खिताब अपने नाम किया था तो वहीं 2010 में इंग्लिश टीम टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनी थी. इसके बाद से दोनों ही टीमें लगातार दूसरी बार इस टूर्नामेंट को जीतने की कोशिश करती आ रही हैं. फाइनल मुकाबले से पहले आइए जानते हैं आपसी भिड़ंत में इन दोनों टीमों का प्रदर्शन कैसा रहा है.


हेड टू हेड में काफी आगे है इंग्लैंड


इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 28 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इसमें से 18 मैचों में इंग्लैंड ने जीत हासिल करते हुए अपना दबदबा साबित किया है. पाकिस्तान को नौ मैचों में जीत मिली है जबकि एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका है. टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो अब तक केवल दो ही बार दोनों टीमों की भिड़ंत हुई है. इंग्लैंड ने दोनों ही बार जीत हासिल की है.


पिछले साल सेमीफाइनल में हारी थीं दोनों टीमें


पिछले साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और इंग्लैंड दोनों ही सेमीफाइनल से आगे नहीं जा पाए थे. पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया तो वहीं इंग्लैंड को न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में हार मिली थी. हालांकि इस साल दोनों ही टीमों ने सेमीफाइनल की बाधा को पार करते हुए अपने आपको खिताब के एकदम करीब लाया है. पाकिस्तान ने इस साल न्यूजीलैंड के खिलाफ आसान जीत हासिल की तो वहीं इंग्लैंड ने भारत को दमदार तरीके से हराते हुए फाइनल में जगह बनाई है.


यह भी पढ़ें:


T20 WC Final 2022: 'मेरे खिलाफ रन बनाना नहीं होगा आसान', पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने दी इंग्लिश ओपनर्स को चेतावनी