T20 World Cup Final 2022: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कही बड़ी बात, बोले- मेलबर्न में भारत-पाक फाइनल देखने को बेकरार....
T20 World Cup Final 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मैच को लेकर शेन वॉटसन ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा भारत-पाक के बीच फाइनल देखना लोग पसंद करेंगे.
T20 World Cup Final 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) रोमांच से भरपूर रहा. इसमें कई ऐसे मैच देखने को मिले, जहां लोगों की सांसें अटक गईं. इस विश्व कप में न्यूज़ीलैंड, इंग्लैंड भारत और पाकिस्तान ने सेमीफाइनल के क्वालिफाई किया. इसमें पाकिस्तान टीम दूसरों के भरोस सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई. बीते 23 अक्टूबर, रविवार को भारत पाक के बीच सुपर-12 में एक रोमांचक मैच हुआ था. अब एक बार फिर उम्मीद की जा रही है कि दोनों टीमों के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा. इसी कड़ी में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉटसन (Shane Watson) ने भी दोनों के बीच फाइनल खेले जाने को लेकर प्रतिक्रिया दी है.
भारत-पाक फाइनल देखने को लोग बेकरार
वॉटसन ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल को लेकर कहा, “सभी लोग मेलबर्न में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल देखना पसंद करेंगे.” ऑस्ट्रेलिया टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. ऐसे में अब वॉटसन भारत-पाक के बीच फाइनल मैच की उम्मीद लगा रहे हैं. दोनों टीमों के बीच फाइनल काफी फाइनल मैच काफी रोचक होगा.
इससे पहले 2007 के टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत और पाकिस्तान आमने सामने थीं. तब टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया था. उस वक़्त महेंद्र सिंह धोनी टीम के कप्तान थे. अब एक बार फिर टीम इंडिया 15 साल का सूखा खत्म करना चाहेगी.
2021 में ऑस्ट्रेलिया ने मारी थी बाज़ी
इससे पहले 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिय टीम ने खिताब अपने नाम किया था. लेकिन इस बार वो सेमीफाइनल तक पहुंचने में भी नाकाम रहे. वहीं, भारतीय टीम को पिछले साल ग्रुप स्टेज से बाहर होना पड़ा था. इसके अलावा पाकिस्तान टीम को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी. 2021 का टी20 विश्व कप यूएई में खेला गया था.
ये भी पढ़ें....
T20 WC 2022: आरोन फिंच ने रिटायरमेंट की अफवाहों को किया खारिज, बिग बैश लीग के बाद लेंगे फैसला