PAK vs ENG T20 WC Final 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का फाइनल मैच पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है. टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में फाइनल में टॉस जीतने वाली टीमों का दबदबा रहा है. फाइनल में टॉस जीतने वाली अधिक्तर टीमों ने मैच अपने नाम किया है. ऐसे में आज पाकिस्तान के लिए टॉस हारना उनके लिए दिक्कत बन सकता है.


टॉस जीतने वाली टीम का रहा दबदबा


अब तक खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में कुल 7 फाइनल मैच खेले गए हैं. इसमें 6 बार पहले टॉस जीतने वाली टीमों ने मैच अपने नाम किया है. सिर्फ एक बार टॉस हारने वाली टीम को जीत मिली है. पाकिस्तान के लिए आज के मैच में टॉस हारना मैच हारने के बाराबर हो सकता है.


वहीं, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में देखा जाए तो यहां खेले गए 21 टी20 इंटरनेशन मैचों में 10 बार बाद में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. वहीं, 7 बार पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम से जीत दर्ज की है. इसमें चार मैच रद्द हुए हैं. पाकिस्तान पहले बल्लेबाज़ी कर रही है. उनका पहले बल्लेबाज़ी खतरा बन सकता है. अब इस मैच में क्या होता है, यह देखने वाली बात होगी.


दोनों के बीच होगा कड़ा मुकाबला


पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे मैच में एक कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. एक तरफ पाकिस्तान के तेज़ तर्रार गेंदबाज़ होंगे वहीं, दूसरी तरफ इंग्लैंड के धुआंधार बल्लेबाज़ होंगे. इसके अलावा इंग्लैंड पक्ष भी गेंदबाज़ी में कम नहीं है.


गौरतलब है कि दोनों टीमें एक बार फिर वर्ल्ड कप के फाइनल में आमने सामने आई हैं. 1992 के वर्ल्ड कप में भी दोनों टीमों का मेलबर्न में आमना सामना हुआ था, जिसमें पाकिस्तान ने जीत हासिल की थी.


 


 


ये भी पढ़ें....


T20 WC Final 2022: फाइनल से पहले शादाब खान बोले- हमें पता है हम भारत से बेहतर थे


FIFA WC 2022 Germany Schedule: 23 नवंबर से अपना अभियान शुरू करेगी जर्मनी, जानें शेड्यूल और स्क्वाड