Australia T20 World Champion: T20 का 'किंग' बना ऑस्ट्रेलिया, वर्ल्ड कप के फाइनल में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से रौंदा
Australia: टी20 वर्ल्ड कप को नया चैम्पियन मिल गया है. ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर टी20 वर्ल्ड कप पर कब्जा कर लिया है.
![Australia T20 World Champion: T20 का 'किंग' बना ऑस्ट्रेलिया, वर्ल्ड कप के फाइनल में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से रौंदा T20 World Cup Final Australia beat new zealand to win the final of world cup 2021 Australia T20 World Champion: T20 का 'किंग' बना ऑस्ट्रेलिया, वर्ल्ड कप के फाइनल में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से रौंदा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/14/ac08eee369f7400eb3bad6c1a65a0ec9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Australia win T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) को नया चैम्पियन मिल गया है. ऑस्ट्रेलिया (World Champion Australia) ने रविवार को फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से शिकस्त देकर वर्ल्ड कप पर कब्जा कर लिया है. 5 बार की वनडे वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया पहली बार टी20 वर्ल्ड कप जीती है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने न्यूजीलैंड से मिले 173 रनों के लक्ष्य को 18.5 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. मिचेल मार्श 77 और ग्लैन मैक्सवेल 28 रन पर नाबाद रहे.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कप्तान एरॉन फिंच सिर्फ 5 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर आउट हुए. 15 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर ने दूसरे विकेट के लिए 92 रन जोड़कर जीत की नींव रखी. वॉर्नर ने 38 गेंद पर 53 रन बनाए. उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए.
👑 𝑪𝑯𝑨𝑴𝑷𝑰𝑶𝑵𝑺 👑 #T20WorldCup #T20WorldCupFinal pic.twitter.com/wf0XR0Fu80
— ICC (@ICC) November 14, 2021
मिचेल मार्श का यह मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा अर्धशतक है. इससे पहले उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 53 रन बनाए थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 50 गेंद पर नाबाद 77 रन बनाए. यह उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का छठा अर्धशतक है.
ऐसी रही न्यूजीलैंड की पारी
टॉस हारकर पहले खेलने उतरी न्यूजीलैंड की टीम अच्छी शुरुआत नहीं रही. डेरिल मिचेल (11) तेज गेंदबाज जोस हेजलवुड की गेंद पर आउट हुए. तेज बल्लेबाजी के लिए मशहूर मार्टिन गप्टिल (28) रंग में नहीं दिखे. उन्होंने 35 गेंद का सामना किया और 3 चौके लगाए. कप्तान केन विलियमसन ने 85 रन बनाकर स्कोर 170 रन के पार पहुंचाया.
केन विलियमसन ने फाइनल से पहले टूर्नामेंट में एक भी अर्धशतक नहीं लगाया था. लेकिन फाइनल में उन्होंने शानदार पारी खेली. उन्होंने 48 गेंद का सामना किया. 10 चौके और 3 छक्के लगाए. 10 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट पर 57 रन था. टीम ने अंतिम 10 ओवर में 115 रन बनाकर एक अच्छा स्कोर खड़ा किया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से तेज गेंदबाज जोस हेजलवुड ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 16 रन दिए और 3 विकेट भी लिए. दूसरी ओर मिशेल स्टार्क काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने 4 ओवर में 60 रन दिए.
ये भी पढ़ें- Pakistan की हार पर 8 साल के फैन ने लिखा लेटर, कप्तान Babar Azam ने दिया दिल छूने वाला रिप्लाई
T20 World Cup 2024: अमेरिका को मिल सकती है टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी, यह है कारण
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)