T20 World Cup Final: क्या फाइनल मैच के दिन होगी बारिश? आईसीसी ने नियमों में किया बदलाव, जानें
PAK vs ENG Final: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मैच 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर मैच खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा.
Melbourne Weather Update: टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मैच इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय समयनुसार 1.30 बजे शुरू होगा. इससे पहले पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड जबकि इंग्लैंड ने भारत को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में जगह बनाई. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 13 नवंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा, लेकिन क्या इस दिन बारिश फाइनल मैच में खलल डाल सकती है? अगर बारिश होगी तो फिर क्या होगा?
क्या फाइनल मैच के दिन बारिश होगी...
मौसम विभाग की मानें तो रविवार के दिन मेलबर्न में बारिश की संभावना बेहद कम है, लेकिन अगर बारिश होती है तो क्या होगा... दरअसल, आईसीसी ने सेमीफाइनल और फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे का इंतजाम किया है. वहीं, अगर रिजर्व के दिन भी बारिश खलल डालती है तो मैच के नतीजे के लिए कम से कम 10-10 ओवर का खेल होना जरूरी है. यानि, दोनों दिन बारिश होने की स्थिति में पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीमें अगर 10-10 ओवर खेल लेती हैं, तब ही मैच डकवर्थ लुईस नियम से फैसला किया जाएगा.
फाइनल मैच के लिए आईसीसी ने नियमों में किया बदलाव
बाकी मैचों में डकवर्थ लुईस नियम तब लागू होता था, जब दोनों टीमें कम से कम 6-6 ओवर खेल लेती थीं, लेकिन फाइनल मैच के लिए नियमों में बदलाव किया गया है. हालांकि, क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है कि मैच के दिन यानि रविवार को बारिश की संभावना बेहद कम है. अगर बारिश होती है, तो फिर अगले दिन यानि सोमवार को मैच पूरा किया जाएगा. दरअसल, रविवार को खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान के सामने इंग्लैंड की चुनौती होगी.
ये भी पढ़ें-