टी20 वर्ल्ड कप-2021 का फाइनल (T20 WC Final) मुकाबला न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (NZ vs AUS) के बीच खेला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के डेवन कॉन्वे नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह टिम सीफर्ट को शामिल किया गया है. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
टॉस के बाद कीवी कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि हम भी टॉस जीतते, तो पहले फील्डिंग ही करते. यह एक अच्छा विकेट है. हम एक अच्छा टोटल स्कोर करने की कोशिश करेंगे. हमारी टीम में एक बदलाव किया गया है. चोटिल कॉन्वे बाहर है और उनकी जगह टिम सीफर्ट को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. एक टीम के रूप में हमें आगे बढ़ना होगा और चुनौती पर ध्यान केंद्रित करना होगा.
वहीं, ऑस्ट्रेलिया कप्तान एरॉन फिंच ने कहा कि हम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेंगे. मुझे पिच थोड़ी ड्राई लग रही है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह बदलेगी. हम अपनी उसी टीम के साथ फाइनल खेल रहे हैं. जिस तरह से हम प्रतियोगिता में टिके रहे और उसे गहराई तक ले गए, वह हमारे लिए महत्वपूर्ण था. ज़म्पा सबसे छोटे फॉर्मेट में शानदार रहे हैं और उम्मीद है कि उनकी लय जारी रहेगी. फिंच ने कहा कि यह एक नया प्रारूप है, एक नई टीम है और न्यूजीलैंड पर हमारा रिकॉर्ड बिल्कुल भी मायने नहीं रखता.
कौन किसपर रहा है भारी
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 14 T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं. इनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 9 मैच और कीवी टीम ने 5 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. हालांकि वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का एक बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें न्यूज़ीलैंड ने बाजी मारी.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड- मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिचेल, केन विलियमसन, टिम सीफर्ट, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट.
ऑस्ट्रेलिया- डेविड वॉर्नर, एरॉन फिंच, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मॉर्कस स्टाइनिस, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड.
ये भी पढ़ें- Rahul Dravid को Team India का हेड कोच बनाने में उनके बेटे का रहा है रोल, गांगुली ने किया खुलासा
Ind vs Pak: भारत और पाकिस्तान के बीच होगी भिड़ंत, यहां पर होगा मुकाबला