T20 World Cup Final Toss Factor: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला आज यानी 29 जून को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाना है. यह फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेला जाना है. टीम इंडिया ने अब तक दो बार टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला है. जिसमें से एक में वह ट्रॉफी जीतने में सफल रही. इस सीजन में टीम इंडिया तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है. लेकिन टॉस जीतकर रोहित शर्मा की टीम यह ट्रॉफी जीत सकती है. ऐसा हम नहीं बल्कि आंकड़े कह रहे हैं.

टी20 वर्ल्ड कप फाइनल मैच में टॉस फैक्टर
वैसे तो टॉस पिच और मौसम पर निर्भर करता है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करेगी या पहले फील्डिंग करेगी. लेकिन अब तक खेले गए आठ टी20 वर्ल्ड कप में टॉस फैक्टर को लेकर एकतरफा आंकड़े देखने को मिल रहे हैं.

  • टॉस जीतने वाली टीम
    अब तक खेले गए आठ टी20 वर्ल्ड कप में टॉस जीतने वाली टीम ट्रॉफी जीतने में ज्यादा सफल रही है. ऐसा 7 बार हुआ है कि टॉस जीतने वाली टीम ने टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच जीता है. सिर्फ एक बार ही टॉस हारने वाली टीम टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने में सफल रही है. टी-20 वर्ल्ड कप 2009 के फाइनल में श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन पाकिस्तान इस मैच को 8 विकेट से जीतने में सफल रहा.
  • टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमें
    अब तक खेले गए टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में सिर्फ तीन टीमों ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की है. इनमें से सिर्फ एक बार ऐसा हुआ है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम फाइनल मैच हारी है. ऐसा टी20 वर्ल्ड कप 2009 के फाइनल मैच में हुआ था. जब श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था, लेकिन पाकिस्तान यह मैच 8 विकेट से जीतने में सफल रहा था.
  • टॉस जीतकर फील्डिंग चुनने वाली टीमें
    अब तक खेले गए टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में टॉस जीतने वाली टीमों ने पांच बार पहले फील्डिंग का फैसला किया है. चौंकाने वाला आंकड़ा यह है कि जिस टीम ने भी टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया है, उसन सभी ने टी20 वर्ल्ड कप फाइनल जीता है.
टी20 वर्ल्ड कप मुकाबला टॉस विजेता
2007 भारत बनाम पाकिस्तान भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया भारत 5 रन से जीता
2009 श्रीलंका बनाम पाकिस्तान श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया पाकिस्तान 8 विकेट से जीता
2010 ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया इंग्लैंड 7 विकेट से जीता
2012 वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया वेस्टइंडीज 36 रन से जीता
2014 भारत बनाम श्रीलंका श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया श्रीलंका 6 विकेट से जीता
2016 इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया वेस्टइंडीज 4 विकेट से जीता
2021 न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया ऑस्ट्रेलिया 8 विकेट से जीता
2022 पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया इंग्लैंड 5 विकेट से जीता

यह भी पढ़ें:
IND vs SA T20 World Cup Final: 'पनौती' अंपायर से टीम इंडिया को मिला छुटकारा, फाइनल में रोहित सेना तोड़ेगी 'अनलकी अंपायर' का मिथक?