T20 World Cup: पूर्व कप्तान नासिर हुसैन बोले- जोफ्रा आर्चर की कमी पूरी कर सकते हैं टायमल मिल्स
T20 World Cup: कोहनी में चोट के कारण जोफ्रा आर्चर इंग्लैंड की विश्व कप टीम का हिस्सा नहीं हैं. वहीं चार साल बाद टायमल मिल्स की इंग्लिश टीम में वापसी हुई है.
![T20 World Cup: पूर्व कप्तान नासिर हुसैन बोले- जोफ्रा आर्चर की कमी पूरी कर सकते हैं टायमल मिल्स T20 World Cup: Former captain Nasser Hussain said Tymal Mills can fill the gap of Jofra Archer T20 World Cup: पूर्व कप्तान नासिर हुसैन बोले- जोफ्रा आर्चर की कमी पूरी कर सकते हैं टायमल मिल्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/18/8e9bedc14eee6700d98eef761249bbdd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
2021 T20 World Cup: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का मानना है कि आईसीसी टी20 विश्व कप में तेज गेंदबाज टायमल मिल्स जोफ्रा आर्चर की कमी को पूरा कर सकते हैं. बता दें कि कोहनी में चोट के कारण आर्चर इंग्लैंड की विश्व कप टीम का हिस्सा नहीं हैं. वहीं चार साल बाद टायमल मिल्स की इंग्लिश टीम में वापसी हुई है.
नारिस हुसैन ने डेली मेल के लिए लिखे कॉलम में कहा, "जोफ्रा आर्चर को उस टीम में देर से शामिल करना इंग्लैंड के लिए एक बहुत बड़ा फैक्टर था, जैसा कि हमने पूरे टूर्नामेंट में देखा. खासकर फाइनल में और उनकी अनुपस्थिति एक बड़ा झटका है. इंग्लैंड को सभी फॉर्मेट में आर्चर के बिना खेलना सीखना पड़ा है, लेकिन टी20 क्रिकेट में इसे सबसे अधिक महसूस किया जाता है, क्योंकि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज में से एक हैं."
उन्होंने आगे कहा, "यहीं पर मिल्स विश्व फ्रेंचाइजी क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ डेथ गेंदबाजों में से एक के रूप में आते हैं और यह उन्हें एक महत्वपूर्ण व्यक्ति बनाता है." हुसैन ने कहा कि भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मुकाबले से कप्तान इयोन मोर्गन के पास डेथ गेंदबाजी में कुछ मुद्दों को सुलझाने का मौका रहेगा.
टी20 विश्व कप के लिए इंग्लैंड की टीम- इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम कर्रन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, टायमल मिल्स, आदिल राशिद, जेसन रॉय, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड.
स्टैंडबाय खिलाड़ी- टॉम कर्रन, लियाम डॉसन और जेम्स विंस.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)