Dilip Vengsarkar on Team India: इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) में छोटे मैदानों में खेलना भारतीय बल्लेबाजों को भारी पड़ा है. टी20 वर्ल्ड कप(T20 World Cup) में जैसे ही बड़े मैदानों में मैच खेले गए तो भारतीय बल्लेबाज बाउंड्री क्लियर कर नही पाएं और आउट हुए. ये कहना है टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और चयन समिति के चेयरमैन रह चुके दिलीप वेंगसरकर का. दिलीप वेंगसरकर ने एबीपी न्यूज को बताया कि आईपीएल में लगातार खेलने के बाद भारतीय खिलाड़ी काफी थके हुए हैं. इसका सीधा असर मैदान पर भी नजर आ रहा है.
तो क्या फिर आप आईपीएल को ही इस नाकामी के पीछे जिम्मेदार मानते हैं? इस सवाल पर वेंगसरकर ने कहा है कि ऐसा नहीं है कि सिर्फ आईपीएल की वजह से ऐसा हुआ. बल्लेबाज और भी जिम्मेदारी के साथ खेल सकते थे.अब ज्यादा मौके बचे नहीं हैं और खिलाड़ियों को बाकी के मुकाबलों में पॉजिटिव क्रिकेट खेलना है.
UAE के हालात से वाकिफ थे भारतीय खिलाड़ी
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप जिन मैदानों पर खेला जा रहा है आईपीएल के मैच भी उन्हीं मैदानों पर यानी कि दुबई, अबु धाबी और शारजाह में हुए थे. भारतीय खिलाड़ी आईपीएल में खेलने के बाद टी20 वर्ल्ड कप में ग्राउंड कंडीशन और पिचों के बारे में पहले से ही वाकिफ थे लेकिन उसके बाद उन्हें पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा.
टीम इंडिया को सुपर-12 स्टेज में तीन मैच और खेलने हैं. टीम इंडिया की सेमीफाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल है. उसे अगले तीन मुकाबले जीतने होंगे और साथ ही ग्रुप की अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा. टीम इंडिया को बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है और उसके बाद उसका स्कॉटलैंड और नामीबिया की टीम से आमना-सामना होगा.
ये भी पढ़ें- SA vs BAN: साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल की राह की आसान