ICC On New Cricket Rules: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से होने वाले टी20 विश्व कप में भाग लेने वाली टीमों को मैच के दौरान नए नियमों को याद रखने के लिए बुधवार को कहा. टी20 क्रिकेट के रोमांचक खेल को देखते हुए निर्णायक क्षण जीत और हार के बीच अंतर कर सकते हैं. आईसीसी ने हाल में खेल की परिस्थितियों में कई बदलावों की घोषणा की थी, जो 1 अक्टूबर से लागू हो गए थे और कुछ आस्ट्रेलिया में चर्चा का विषय बन सकते हैं.


आईसीसी ने बुधवार को अपनी वेबसाइट पर टीमों को सावधान करते हुए कहा, "छोटे अंतर के प्रारूप में, ये बदलाव (खेलने की स्थिति में) आस्ट्रेलिया में मैच में और निर्णायक क्षण बन सकते हैं."


ये नए नियम टी20 वर्ल्ड कप को कर सकते हैं प्रभावित


वैश्विक क्रिकेट गवनिर्ंग बॉडी ने कहा कि टीमों, सहयोगी स्टाफ और खिलाड़ियों को पांच प्रमुख बदलावों पर ध्यान देने की जरूरत है, जो कि निम्न प्रकार के हैं-


- नॉन-स्ट्राइकर को क्रीज में रहने की जरूरत, वरना मांकडिंग का खतरा रहेगा.


- कोई भी गेंदबाज लार का प्रयोग नहीं कर सकता.


- नए बल्लेबाज को 2 मिनट के अंदर ही स्ट्राइक लेनी होगी.


- टीमों को पिच से बाहर जाती गेंद पर नहीं मिलेगा रन.


- फील्डर के अनुचित बर्ताव पर 5 रन की पेनल्टी लगेगी.


16 अक्टूबर से होगा टी20 वर्ल्ड कप का आगाज


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 16 अक्टूबर से 2022 टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होगा. हालांकि, पहले क्वालीफाइंग राउंड शुरू होगा और फिर 22 अक्टूबर से मेन इवेंट यानी सुपर-12 की शुरुआत होगी. टीम इंडिया अपना अभियान 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ शुरू करेगी. 


यह भी पढ़ें:


ENG vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का एलान, कीटन जेनिंग्स और लिविंगस्टोन को मिला मौका


AUS vs ENG: ‘हम तुम्हें बहुत मिस कर रहे हैं’, ऑस्ट्रेलिया को हराकर मोईन अली ने जॉनी बेयरस्टो के लिए भेजा खास संदेश