T20 World Cup: ये हैं वो 15 खिलाड़ी जिनके ऊपर होगा करोड़ों भारतीयों की उम्मीदों का बोझ
T20 World Cup के लिए भारतीय टीम के फाइनल 15 खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई ने आईसीसी को भेज दी है. इस लिस्ट में मोहम्मद शमी को बुमराह का रिप्लेसमेंट बनाया गया है.
T20 WC India Squad 2022: ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज होगा. वहीं भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस टी20 वर्ल्ड कप के लिए वहां पहुंच चुकी है. वहीं इस वर्ल्ड कप के लिए अब बीसीसीआई ने आधिकारिक रूप से फाइनल 15 खिलाड़ियों की लिस्ट आईसीसी को भेज दी है. इन्हीं 15 खिलाड़ियों के ऊपर पूरे देश की उम्मीदें टिकी होगी. इस लिस्ट में मोहम्मद शमी को जसप्रीत बुमराह के स्थान पर शामिल किया गया है.
विराट,रोहित, राहुल और सूर्या पर होगी सबकी नजरें
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत की जीत का बड़ा दारोमदार बल्लेबाज संभालते हुए नजर आएंगे. इस बार भारतीय टीम में बल्लेबाजी का पूरा भार रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव पर होगा. पूरे देश की इन बल्लेबाजों से उम्मीद रहेगी.
दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत होंगे विकेटकीपर
भारतीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज का जिम्मा दिनेश कार्तिक औऱ ऋषभ पंत के हाथों में होगी. दोनों खिलाड़ी इस बार वर्ल्ड कप में भारत को जिताने की हर संभव कोशिश करेंगे. हालांकि देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में दिनेश कार्तिक या ऋषभ पंत किसे मौका मिलता है.
पांड्या के हाथ में होगी ऑलराउंडर्स की कमान
टी20 वर्ल्ड कप की फाइनल 15 खिलाड़ियों की लिस्ट में हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और दीपक हुड्डा तीन ऑलराउंडर्स को चुना गया है. यह तीनों खिलाड़ी पर टीम को बल्ले और गेंद दोनों से संभालने और टीम को जिताने का भार होगा.
भुवी और शमी गेंदबाजी में दिखाएंगे दमखम
भारतीय टीम ने अपनी फाइनल 15 खिलाड़ियों की लिस्ट में आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी जैसे गेंदबाजों को शामिल किया है. यह गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर अपनी पूरी ताकत झोंककर भारत को टी20 वर्ल्ड कप का ताज दूसरी बार पहनाने का हर संभव प्रयास करेंगे.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय प्लेयर्स
मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर
यह भी पढ़ें:
IND vs PAK: पूर्व ओपनर ने बताया शाहीन अफरीदी से निपटने का फॉर्मूला, भारतीय बल्लेबाजों की दी खास सलाह