ICC T20 World Cup: दुबई में टी-20 वर्ल्ड कप शुरू हो चुका है. भारत अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर से करेगा. भारत का पहला मैच पाकिस्तान के साथ है. यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर शाम के वक्त खेला जाएगा. क्रिकेट प्रेमियों को भारत और पाकिस्तान के मैच का बेसब्री से इंतजार रहता है. एबीपी न्यूज ने इस टी20 वर्ल्ड कप में भारत के आगामी मैचों को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली से खास बातचीत की.
पिछले 8 सालों से भारतीय टीम कोई आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाई है? इस पर सौरव गांगुली ने कहा, "ऐसा नहीं होगा कि हर वक्त भारत जीतेगा ही, ऐसे गैप्स आते रहेंगे. 2011 में भारत वर्ल्ड कप जीता. 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीता. 2003 में भारत ने विश्व कप का फाइनल खेला. उसके बाद 2014 में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला. 2017 में चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में पाकिस्तान से भारत हार गया. फिर भारत 2019 में वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेला. अब हर साल एक वर्ल्ड चैम्पियनशिप होता है, जो पहले नहीं होता था, इसलिए ऐसे समय आएंगे."
सौरव गांगुली ने कहा, "भारतीय टीम इतनी मजबूत है, प्लेयर्स इतने अच्छे हैं कि जीतने का और फाइनल खेलने का मौका आता ही रहेगा. इस साल भी वर्ल्ड कप जो दुबई में है, ये हमारा है लेकिन कोविड के कारण हम दुबई ले गए. इस वर्ल्ड कप में भी भारत दावेदार होगा."
सौरव गांगुली ने कहा, "बड़े मैच अच्छे से खेलना ही पड़ेगा खासकर नॉक आउट मैच. आशा करेंगे कि फिर भारत टी-20 वर्ल्ड कप जीत जाए. हालांकि, खिलाड़ियों के ऊपर कोई दबाव नहीं है. मेरा ये कहना है कि खुलकर खेलें, क्योंकि ये फॉर्मेट ऐसा है कि डिमांड रहती है कि खुलकर बैटिंग करें, खुलकर बिना डरे खेलें."
पाकिस्तान के साथ मैच में भारत का रिकॉर्ड अच्छा रहा है. इस पर सौरव गांगुली ने कहा, "पाकिस्तान भी अच्छी टीम है, मेंटल मैच भारत हमेशा जीतता है, जो बहुत निर्णायक होता है, लेकिन 2017 में पाकिस्तान ने चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत को फाइनल में हरा दिया था. इस हिसाब से भारत को अच्छा खेलना होगा और ये अच्छा मैच होगा."
वहीं, टिकट को लेकर गांगुली ने कहा, "मुझे पता चलता है कि भारत-पाकिस्तान के बीच मैच में टिकट की डिमांड आज भी वैसी ही है. पूरी दुनिया से लोग दुबई में मैच देखते आते हैं और अभी सबकुछ खुला है, तो लोग कोविड से बाहर निकलना चाहते हैं. वो भी डेढ़ साल से घर में रहकर अब बाहर निकलना चाहते हैं. लोग टेस्ट और क्वारंटीन से थक गए होंगे, तो इस वर्ल्ड कप की डिमांड ठीक रहेगी."
भारत बनाम पाकिस्ता मैच के सबसे बड़े हिरो सौरव गांगुली हैं. इस पर उन्होंने कहा, "बस मैं हर मैच को एक समान अहमियत देकर खेलता था, चाहे वो पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे, श्रीलंका और बांग्लादेश किसी के खिलाफ खेला हो."
यहां देखें पूरा इंटरव्यू