T20 World Cup: टी 20 विश्व कप के ग्रुप में स्टेज में भारत ने जीते हैं सर्वाधिक मुकाबले, अफ्रीका-पाक भी पीछे नहीं, देखें लिस्ट
T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने अब तक ग्रुप स्टेज में कुल 38 में से 24 मैचों में जीत हासिल की है. इसके अलावा अफ्रीका और पाकिस्तान भी किसी से पीछे नहीं हैं.
T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में ग्रपु स्टेज के मुकाबले समाप्त हो गए हैं. अब दो सेमीफाइनल्स और फाइनल होना बाकी है. इस बार न्यूज़ीलैंड, इंग्लैंड, भारत और पाकिस्तान ने ग्रुप स्टेज में अच्छा परफॉर्म करके सेमीफाइनल में जगह बनाई है. इनमें से भारतीय टीम ने सबसे ज़्यादा 4 मैचों में जीत हासिल की है. इसके अलावा सभी टीमों ने 3-3 जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह पक्की की है. आइए जानते हैं अब तक टी20 विश्व कप के इतिहास में किस टीम ने ग्रुप स्टेज में कितने मैच जीते हैं.
1 इंडिया (ग्रुप स्टेज में 24 जीत)
भारतीय टीम ने अब तक टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ग्रुप स्टेज में कुल 38 मैच खेले हैं, जिसमें टीम ने 24 मैचों में जीत हासिल की है. इसमें चार जीत 2022 टी20 वर्ल्ड कप की शामिल है. टीम इंडिया ने 4 मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है. टीम अपना सेमीफाइनल मैच 10 नवंबर, गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी.
2 पाकिस्तान (ग्रुप स्टेज में 24 जीत)
पाकिस्तान टीम ने भी अब तक टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज में कुल 38 मैच खेले हैं. इसमें पाकिस्तान ने भी 24 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं, इस बार खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने ग्रुप स्टेज में 5 में से 3 मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है. टीम अपना सेमीफाइनल मैच 9 नवंबर, बुधवार को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेलेगी.
3 साउथ अफ्रीका (ग्रुप स्टेज में 24 जीत)
साउथ अफ्रीक ने भी अब तक टी20 वर्ल्ड में कुल 38 ग्रुप स्टेज के मैच खेले हैं. उन्होंने भी 38 में से 24 मैचों में जीत हासिल की है. हालांकि, इस बार के टी20 वर्ल्ड कप में अफ्रीका सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई. अफ्रीका ने इस साल टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज के सिर्फ 2 मैचों में ही जीत हासिल की थी.
ये भी पढ़ें...
T20 WC 2022: ‘उसको 1-2 विकेट लेते हुए खुद शर्म आ रही थी...’ कपिल देव ने अश्विन पर साधा निशाना
T20 WC 2022: बारिश नहीं बिगाड़ सकेगी सेमीफाइनल और फाइनल रोमांच, आईसीसी ने की यह खास तैयारी