T20 World Cup: ICC टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड से हार का सिलसिला जारी, 18 साल में 5वीं बार हारी टीम इंडिया
T20 World Cup: टीम इंडिया को ICC टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी जीत 2003 वर्ल्ड कप में मिली थी. इसके बाद हुए 5 मुकाबलों में हर बार भारत को हार मिली है.
![T20 World Cup: ICC टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड से हार का सिलसिला जारी, 18 साल में 5वीं बार हारी टीम इंडिया T20 World Cup India loses 5th consecutive ICC match against New Zealand T20 World Cup: ICC टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड से हार का सिलसिला जारी, 18 साल में 5वीं बार हारी टीम इंडिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/31/bd3abe071f915dae7cff399d302ba350_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
T20 World Cup: ICC टूर्नामेंट में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों फिर हार झेलनी पड़ी है. पिछले 18 सालों में यह उसकी 5वीं हार है. भारतीय टीम ICC टूर्नामेंट में पिछले 18 सालों से न्यूजीलैंड को हरा नहीं पायी है. टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी जीत 2003 में नसीब हुई थी.
2003 के ODI World Cup में सौरव गांगुली की कप्तानी में भारत ने न्यूजीलैंड पर धमाकेदार जीत दर्ज की थी. तब टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 146 रन पर ऑलआउट कर दिया था. उसके बाद 3 विकेट पर 150 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया था.
2003 के बाद ICC टूर्नामेंट में हर बार भारत के हाथ लगी हार
-T20 वर्ल्ड कप 2007 के ग्रुप राउंड में न्यूजीलैंड ने भारत को 10 रन से हराया.
-भारत को T20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड से दूसरी हार 2016 में मिली. तब 47 रनों से टीम इंडिया हारी थी.
-वर्ल्ड कप 2019 सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रन से हराया.
-वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया.
-T20 वर्ल्ड कप 2021 में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया.
यह भी पढ़ें:
T20 WC: बल्ले और इन फैसलों से कप्तान कोहली ने किया निराश, टीम इंडिया की हार की ये हैं वजहें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)