(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND Vs AFG: अकरम बोले- टीम इंडिया को प्लान के साथ उतरना होगा, आज का मैच तय करेगा विराट ब्रिगेड का भविष्य
Wasim Akram on Team India: वसीम अकरम ने कहा कि अफगानिस्तान के खिलाफ भारत का मैच अहम है. इसमें जीत दर्ज करने से ही टूर्नामेंट में उसका भविष्य तय होगा.
T20 World Cup 2021 IND Vs AFG: टी20 विश्व कप-2021(T20 World Cup) में आज(बुधवार) का दूसरा मुकाबला भारत और अफगानिस्तान(India vs Afghanistan) के बीच खेला जाएगा. यह मैच अबू धाबी के शेख जाएद क्रिकेट स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला काफी अहम है. भारतीय टीम ने जहां अभी तक टूर्नामेंट में अपनी जीत का खाता नहीं खोला है, वहीं अफगानिस्तान की टीम अब तक दो जीत दर्ज कर चुकी है. भारत को अगर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखना है तो उसे हर हाल में आज जीत दर्ज करनी होगी.
भारत और अफगानिस्तान दोनों के लिए यह मुकाबला अहम है. भारतीय टीम ने पिछले मैच में रोहित शर्मा की जगह के साथ छेड़छाड़ की थी, जिसका उसे खामियाजा भुगतना पड़ा. ऐसे में रोहित शर्मा दोबारा ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे जबकि केएल राहुल नंबर-4 पर उतर सकते हैं. सूर्यकुमार यादव ने पीठदर्द की समस्या के कारण पिछले मैच में हिस्सा नहीं लिया था और अब तक यह स्पष्ट नहीं हुआ कि वह चोट से उबरे हैं या नहीं. इस पर कुछ क्रिकेटर ने अपनी राय भी दी है.
आज का मैच तय करेगा भारत का भविष्य-अकरम
किरण मोरे ने Koo पर लिखा की, मैं सूर्या को टीम में वापस लाऊंगा वह स्पिनर के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं. वसीम अकरम ने भी इस मुकाबले को बहुत एहम बताते हुए koo किया, अफगानिस्तान के खिलाफ भारत का मैच अहम है. इसमें जीत दर्ज करने से ही टूर्नामेंट में उसका भविष्य तय होगा. अफगानिस्तान ने तेजी से पहचान बनाई है. राशिद, नबी और मुजीब इस टीम की ताकत हो सकते हैं, लेकिन नवीन और हसन को अपने जोखिम पर ही खारिज करें. भारतीय टीम को स्पष्ट सोच के साथ उतरना होगा और रोहित को ओपनिंग पर वापस लाना होगा. टीम चयन में बहुत छेड़छाड़ ठीक नहीं. टीम को बेखौफ खेलना होगा.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने भी Koo पर कहा, मुझे लगता है आज टीम इंडिया मैदान पर तूफान मचा देगी. इस वक्त विराट कोहली की टीम एक घायल शेर की तरह है इसलिए अफगानिस्तान के खिलाफ ये मुकाबला देखने वाला होगा. टीम इंडिया अफगान जलेबी से किस तरह निपटती है देखने में मजा आयेगा.
अफगानिस्तान के खिलाफ भारत का मैच अहम है. इसमें जीत दर्ज करने से ही टूर्नामेंट में उसका भविष्य तय होगा. अफगानिस्तान ने तेजी से पहचान बनाई है. राशिद, नबी और मुजीब इस टीम की ताकत हो सकते हैं, लेकिन नवीन और हसन को अपने जोखिम पर ही खारिज करें. भारतीय टीम को स्पष्ट सोच के साथ उतरना होगा और रोहित को ओपनिंग पर वापस लाना होगा. टीम चयन में बहुत छेड़छाड़ ठीक नहीं. टीम को बेखौफ खेलना होगा.