5 Reasons of for Team India Defeat: टी20 वर्ल्ड कप-2021(T20 World Cup) के सुपर-12 स्टेज में टीम इंडिया(Team India) की लगातार दूसरी हार हुई है. रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने उसे 8 विकेट से हरा दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर सिर्फ 110 रन ही बना सकी. न्यूजीलैंड ने 111 रनों के लक्ष्य को 14.3 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. आइए जानते हैं टीम इंडिया की हार की 5 वजहें.
कप्तान कोहली लगातार दूसरा टॉस हारे: इस वर्ल्ड कप में टॉस अहम रहा है. ज्यादातर मुकाबले बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है और इस बार भी यही हुआ. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में लगातार दूसरा टॉस गंवाया. इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ भी वह टॉस नहीं जीत सके थे. दूसरी पारी में ओस महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है जिससे बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है.
ईशान किशन और शार्दुल ठाकुर नहीं कर पाए कमाल: भारत ने इस मुकाबले में चोटिल सूर्यकुमार यादव की जगह ईशान किशन को मौका दिया. उन्हें रोहित शर्मा की जगह ओपनिंग करने के लिए भेजा गया. ईशान किशन को पारी के तीसरे ओवर की 5वीं गेंद पर ट्रेंट बोल्ट ने 4 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन वापस भेज दिया. ईशान किशन के अलावा भुवनेश्वर की जगह शार्दुल ठाकुर को मौका दिया गया. उन्होंने भी निराश किया. वह बल्ले और गेंद से खास प्रदर्शन नहीं कर सके.
राहुल-रोहित-कोहली फेल: रोहित शर्मा इस मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे. रोहित ने एडम मिल्ने को एक चौका और एक छक्का जड़कर बड़ी पारी खेलने के संकेत दिए. लेकिन ईश सोढ़ी की शॉर्ट पिच गेंद पर मार्टिन गुप्टिल को कैच दे बैठे. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक जमाने वाले कप्तान विराट कोहली तीन विकेट गिरने के बाद दबाव में आ गए. कोहली ने ईश सोढ़ी की गेंद पर मिडविकेट के ऊपर से छक्का लगाना चाहा लेकिन बोल्ट के हाथों लपके गए. केएल राहुल भी नहीं चल पाए. वह 18 रन बनाकर आउट हो गए.
जरूरत से ज्यादा डॉट बॉल: भारतीय बल्लेबाजों ने 54 गेंदें डॉट खेली. वे सिर्फ 8 चौके और दो छक्के जड़ने में सफल रहे. भारतीय बल्लेबाजों ने छठी ओवर की पहली गेंद के बाद सीधे 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जड़ा.
स्पिनरों के खिलाफ नहीं बना पाए रन: ईश सोढ़ी और मिचेल सेटनर की जोड़ी ने भारतीय बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया. दोनों ने 8 ओवर गेंदबजी की और सिर्फ 31 रन दिए. इस जोड़ी ने 2 विकेट भी झटके. भारतीय बल्लेबाजों के पास सोढ़ी और सेटनर को खेलने का कोई प्लान नहीं था. वे उनकी गेंदों पर स्ट्राइक भी नहीं रोटेट कर पाए.