Rohit Sharma Not opening the innings: टीम इंडिया(Team India) के कप्तान विराट कोहली(Virat Kohli) ने टी20 वर्ल्ड कप-2021(T20 World Cup) में न्यूजीलैंड(India vs Newzealand) के खिलाफ अपने फैसले से हैरान किया है. सुपर-12 स्टेज के इस अहम मुकाबले में टीम इंडिया को नई ओपनिंग जोड़ी मिली है. युवा बल्लेबाज ईशान किशन केएल राहुल के ओपनिंग जोड़ीदार के रूप में उतरे हैं. इसके साथ ये भी तय हो गया कि उपकप्तान रोहित शर्मा मीडिल ऑर्डर में बैटिंग करेंगे. रोहित 2011 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ओपनिंग कर रहे हैं. ये दूसरा मौका है जब रोहित ओपनिंग करने नहीं उतरे हैं. 


नहीं चला ईशान किशन का बल्ला


ओपनिंग करने उतरे ईशान किशान का बल्ला इस मुकाबले में नहीं चला. उन्हें सूर्यकुमार यादव की जगह टीम में जगह दी गई, लेकिन उन्होंने निराश किया. वह 8 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हो गए. ईशान ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने. 11 के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा. ईशान के बाद रोहित तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे. उन्हें पहली ही गेंद पर जीवनदान मिला. ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर बाउंड्री पर एडम मिल्ने ने उनका कैच छोड़ा.


रोहित शर्मा क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपने आपको एक सलामी बल्लेबाज के रूप में टीम इंडिया में स्थापिक कर चुके हैं,. उन्होंने T20I क्रिकेट में भारत के लिए 104 पारियों में 79 बार ओपनिंग की है और खेल के सबसे छोटे प्रारूप में कुल 2864 रनों में से 2300 से अधिक रन बनाए हैं. रोहित ने आखिरी बार फरवरी 2020 में T20I में भारत के लिए ओपनिंग बल्लेबाजी नहीं की थी. यह मैच भी न्यूजीलैंड के खिलाफ ही था.


आधिकारिक प्रसारकों के लिए ऑन एयर बोलते हुए, भारत के पूर्व स्पिनर मुरली कार्तिक ने कहा कि वह रोहित शर्मा ओपनिंग नहीं कर रहे हैं, ये हैरान करने वाला है. कार्तिक ने कहा कि हैरान हूं कि ईशान का ओपनिंग पार्टनर रोहित शर्मा नहीं है. मैं वास्तव में हैरान हूं क्योंकि वह सफेद गेंद का महान खिलाड़ी रहा है.


ये भी पढ़ें- Ind vs NZ: टॉस हारते ही बढ़ी टीम इंडिया की चिंता, आंकड़े करेंगे कोहली को परेशान


T20 WC 2021: इन खिलाड़ियों का अब तक रहा है बोलबाला, जानें टूर्नामेंट में अब तक किसने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन और किसने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट